
जयपुर. राजस्थान में अप्रैल के महीने में ही तपती गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिन चढ़ते ही लू जैसी हवाएं चलने लगती हैं और तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच रहा है। खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए यह मौसम स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में राज्य सरकार ने हीटवेव से स्कूली बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है।
हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर और ब्यावर जैसे जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगे। पहले स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 1 बजे तक था, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगे ताकि छोटे बच्चों को लू और गर्मी की चपेट में आने से बचाया जा सके।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।