
बाड़मेर, राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अप्रैल की शुरुआत में ही राज्य के कई शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और हालात ऐसे हैं जैसे मई-जून की लू अभी से चल रही हो। वहीं जैसलमेर और बाड़मेर में तो सरकार और हेल्थ विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर रखा है। यहां पारा 45 डिग्री के ऊपर चल रहा है।
राज्य के ज़्यादातर जिलों में तापमान 40°C से ऊपर बना हुआ है, जबकि रेगिस्तान के दो शेर – जैसलमेर और बाड़मेर – में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिन और भी ज्यादा चुनौती भरे हो सकते हैं।
जैसलमेर और बाड़मेर में लू का रेड अलर्ट जोधपुर, बीकानेर, नागौर में पारा 43 डिग्री के करीब जयपुर, कोटा, अजमेर में भी 41-42 डिग्री तापमान दर्ज
सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, दोपहर में लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को छूट दी जा रही है, और अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के केस बढ़ने लगे हैं।
दोपहर 12 से 3 बजे तक बाहर न निकलें अधिक से अधिक पानी और लिक्विड डाइट लें ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें बुजुर्ग और बच्चे विशेष सावधानी बरतें
मौसम विभाग का अनुमान है कि गर्मी का ये दौर अब कुछ हफ्तों तक और तेज़ हो सकता है। इस बार समय से पहले गर्मी ने जिस तरह से दस्तक दी है, वो चिंता का विषय है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।