राजस्थान में मौसम ने मचाई तबाही, कैसे एक साथ हुआ ट्रिपल अटैक

Published : May 05, 2025, 08:26 AM IST
rajasthan weather update news

सार

rajasthan weather update news : राजस्थान में गर्मी के बाद अचानक आंधी, बारिश और ओलों ने तबाही मचाई। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त।

जयपुर. rajasthan weather update news : राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली है। मई की गर्मी के बीच सोमवार से कई जिलों में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी भागों में तेज हवाएं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की घटनाएं सामने आई हैं। इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बीकानेर, बाड़मेर, से जोधपुर-उदयपुर तक का मौसम 

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और जैसलमेर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश की संभावना है। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज बारिश और हवा से गिर गए सैंकड़ों पेड

इस तेज बारिश और हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने और ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में सुरक्षित रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।

मौसम विभाग ने कहा 7 मई तक रहें अलर्ट

तेज बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। कुछ जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश का सिलसिला 7 मई तक जारी रह सकता है। खासतौर पर बाड़मेर और जालौर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची