
जयपुर। Rajasthan MLA Jaykrishna Patel arrested : राजस्थान की राजधानी जयपुर से शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के एक विधायक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने एक परिवादी से विधानसभा में उसका सवाल उठाने की एवज में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत की मांग की थी।
विधायक जी को दो करोड़ की डील में तय हुआ था कि रकम किस्तों में दी जाएगी। शनिवार को परिवादी द्वारा 20 लाख रुपये की पहली किस्त देने पर एसीबी ने पहले से योजना के तहत कार्रवाई करते हुए विधायक को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई को एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, एडीजी स्मिता श्रीवास्तव और डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से की गई, और जैसे ही पैसे का लेन-देन हुआ, एसीबी टीम ने मौके पर दबिश देकर विधायक को धर दबोचा। इस दौरान विधायक का सरकारी गनमैन मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि विधायक की मांग काफी समय से चल रही थी और परिवादी ने मजबूरी में एसीबी से संपर्क किया। सबूतों के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ACB जल्द ही इस पूरे प्रकरण पर प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी साझा करेगी। इस घटना से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त संदेश गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।