पेट्रोल पंप, 211 बीघा जमीन...1 किलो सोना, मामा ने भरा 21 करोड़ का मायरा

Published : May 04, 2025, 04:26 PM IST
nagaur news mama

सार

Nagaur Mayra News : नागौर के झाड़ेली गांव में एक मायरे में 21 करोड़ से ज़्यादा की भेंट दी गई, जिसमें नकद, सोना, चांदी, ज़मीन और एक पेट्रोल पंप भी शामिल है। यह मायरा चर्चा का विषय बना हुआ है।

नागौर. Nagaur Mayra News : राजस्थान के नागौर जिले के झाड़ेली गांव में भरे गए एक मायरे ने इतिहास रच दिया है। यह मायरा अपनी भव्यता और भेंट में दी गई संपत्तियों के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर 21 करोड़ रुपये से अधिक की भेंट दी गई, जो अब तक का सबसे बड़ा मायरा माना जा रहा है।

पेट्रोल पंप, 211 बीघा जमीन...1 किलो सोना और भी बहुत कुछ

इस ऐतिहासिक मायरे में दूल्हे की मां के पीहर की ओर से 1.51 करोड़ रुपये नकद दिए गए। इसके साथ ही मायरे में 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी, एक पेट्रोल पंप, 211 बीघा कृषि भूमि और एक कीमती रिहायशी प्लॉट भी शामिल है।

पूरे इलाके में इस मायरे की चर्चा

गांव और आसपास के इलाकों में यह मायरा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस मायरे को पारिवारिक प्रेम, सामाजिक प्रतिष्ठा और परंपरा के प्रति समर्पण का प्रतीक मान रहे हैं। राजस्थान में मायरा एक सांस्कृतिक परंपरा है, जिसमें बहनें अपने पीहर से अपने भाई के घर उपहार लेकर आती हैं। लेकिन इस बार का मायरा केवल एक रस्म नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक उदाहरण बन गया है। इस भव्य आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए और कार्यक्रम में स्थानीय समाज के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया। इस मायरे ने न केवल झाड़ेली बल्कि पूरे राजस्थान में मायरे की परंपरा को एक नया आयाम दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया