प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी समाज और सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं। उनके लिए लोगों और जाति-समाज से पहले देश आता है। लेकिन राजपूत समाज बीजेपी से नाराज हो गया है। वजह है गुजरात सरकार का एक मंत्री का विवादित बयान….
जयपुर. पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा और अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार खुद की पार्टी को जिताने के लिए लगातार ग्राउंड पर सक्रिय है। इसी बीच अब राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजपूत समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना शुरू कर दिया है। यह विरोध अब ट्विटर पर#राजपूत विरोधी मोदी के शीर्षक से ट्रेंड कर रहा है।
गुजरात के मंत्री ने किया है राजपूत समाज को नाराज
राजपूत समाज के नेता और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी सहित समाज के लोग लगातार भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। आपको बता दे कि बीते दिनो गुजरात के राजकोट से भाजपा के प्रत्याशी परशोतम रूपाला एक सभा को संबोधित करते हुए उसमें भाषण दिया था कि राजाओं ने अंग्रेजों के साथ रोटियां तोड़ी और अपनी बेटियों की शादी उनसे कर दी। इतना ही नहीं रूपाला ने कहा कि हमने न तो कभी अपना धर्म बदला और न अंग्रेजों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित किए।
राजपूत समाज के नेताओं ने दी कड़ी चेतावनी
इस बयान के बाद से लगातार राजपूत समाज विरोध कर रहा है। 16 अप्रैल को अब बयान देने वाले रूपाला नामांकन करेंगे। इसके बाद राजपूत समाज लगातार अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। राजपूत समाज के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इसका टिकट नहीं काटा जाता है तो भाजपा को दिल्ली की सल्तनत खोनी पड़ सकती है।
क्या अब भाजपा क्या रूपाला का टिकट बदलती
आपको बता दें कि बीते दिनों राजपूत समाज की हजारों महिलाएं जोहर की चेतावनी देते हुए गुजरात के अहमदाबाद में प्रदर्शन करने के लिए पहुंची थी। हालांकि उन्हें बाद में समझाइश करके शांत करवाया गया। लेकिन अब देखना होगा कि भाजपा क्या रूपाला का टिकट बदलती है।