राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ में किया गया। इस दौरान वहां पर हजारों समर्थक मौजूद रहे। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
राजपूत करणी सेना के चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ में किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ वहां पर देखी गई। अपने मुखिया के अंतिम दर्शन को लेकर तमाम समर्थक वहां पर पहुंचे हुए थे। आपको बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या बीते दिनों की गई थी, जिसके बाद सुबह ही जयपुर से उनका पार्थिव शरीर हनुमानगढ़ के लिए रवाना हुआ था।