25 लाख की कार में बैठे-बैठे पति-पत्नी और माता-पिता की मौत, राजसमंद में दर्दनाक हादसा

Published : Jul 11, 2024, 11:42 AM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 05:03 PM IST
Rajsamand accident

सार

राजस्थान के राजसमंद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक पेट्रोल से भरा टैंकर क्रेटा गाड़ी पर पलट गया। जिसके चलते गाड़ी सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कार पूरी तरह से पिचक गई।

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क पर चल रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर होने के बाद क्रेटा गाड़ी पर पलट गया। यह हादसा इतना ज्यादा खतरनाक था कि गाड़ी सवार चार लोगों की मौत हो गई। वही गाड़ी भी पूरी तरह से पिचक गई। फिलहाल चारों लोगों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जब मौत बनकर सामने आ गया पेट्रोल का टैंकर

यह पूरा हादसा चारभुजा थाना सर्किल में राजसमंद गोमती फोरलेन पर मानसिंह का गुढ़ा में हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी तक हकीकत में क्या हुआ इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि पहले पेट्रोल का टैंकर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराया होगा और फिर वह पलटा तो क्रेटा गाड़ी उसके नीचे आ गई हो। फिलहाल पूरी जांच होने के बाद ही इस हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

राजसमंद के केलवाड़ा का रहने वाला था परिवार

घटना के बाद मौके पर प्रशासन द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों से जुड़े अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया है। वही एहतियात के तौर पर अग्निशमन भी मौके पर पहुंच रही है। क्योंकि जब इस तरह के हादसे होते हैं तो वहां आग लगने का भी डर बना रहता है। इस हादसे में करने वाले लोगों का नाम दीनबंधु उपाध्याय(32) पुत्र जगदीश उपाध्याय, पुरुषोत्तम उपाध्याय (40) पुत्र जगदीश उपाध्याय, रेनू उपाध्याय (34) पत्नी पुरुषोत्तम उपाध्याय और मनसुख देवी (68) पत्नी जगदीश उपाध्याय की मौत हुई है। यह सभी राजसमंद के केलवाड़ा इलाके के रहने वाले हैं।

इसलिए होते हैं हादसे

बता दें कि बारिश का मौसम आते ही राजस्थान में आए दिन ऐसे दर्दनाक हादसे हो रहे हैं। रोजाना की लोगों की जान जा रही हैं। कभी खुद टकरा जाते हैं तो कभी तेज रफ्तार और झपकी भी हादसे का कारण बनती है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान के झुंझुनू में रात के अंधेरे में हुई गलती से 21 साल के युवक की मौत

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट