सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक युवक से रात के अंधेरे में एक छोटी सी गलती हो गई। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। इसलिए आप भी सावधान रहें।

झुंझुनू. राजस्थान में रात के अंधेरे में एक युवक कपड़े सुखाने के लिए छत पर गया। उसे ध्यान नहीं रहा और अपनी गिली शर्ट को करंट के तार पर डाल दिया। वैसे ही वह करंट के तार में चिपक गया। काफी कोशिशों के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका।

ये था पूरा मामला

कपड़े सुखाने गए एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। लोहे की तनी पर जिस जगह में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहा था। वहां पास से बिजली का एक तार गुजर रहा था। जैसे ही गिला शर्ट बिजली के तार पर गिरा पल भर में युवक की जान चली गई। वह करीब 1 घंटे तक बिजली के तार से चिपका रहा। उसका दोस्त बिजली विभाग को फोन करता रहा, लेकिन बाद में दोस्त ने लकड़ी के डंडे की मदद से उसे दूर हटाया, तब तक उसकी जान जा चुकी थी।‌ मामला राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित सदर थाना क्षेत्र में का है।

रात को कपड़े धोकर गया सुखाने

पुलिस ने बताया मालसर गांव में रहने वाला मुकेश अपने दोस्त के घर एक फंक्शन में शामिल होने के लिए जाखल गांव गया था। वापस आते समय अंधेरा ज्यादा होने के कारण वह अपने दोस्त के घर में ही रुक गया। देर रात करीब 3 बजे बाद उसने अपने कपड़े धोए और उन्हें घर के नजदीक आंगन में लगी लोहे की तनी पर सुखाने के लिए चला गया।

करंट का झटका लगा

इसी दौरान युवक को करंट लगा और वह तनी के चिपक गया।‌ मुकेश के दोस्त ने पुलिस को बताया कि मुकेश को तनी से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया।‌ लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस चुका था। उसने बताया कि जिस जगह तनी बंधी हुई थी वहां पास से बिजली का तार भी गुजर रहा था, लेकिन अंधेरा होने के कारण शायद मुकेश को दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया ।

यह भी पढ़ें : अजमेर में एक दिन की दुल्हन का सुसाइड मामला, फेरे के समय दूल्हे ने लिख दी थी 'मौत की स्क्रिप्ट'

 

शिक्षक की तैयारी कर रहा था युवक

इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो कोहराम मच गया। मुकेश शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।‌ वह सिर्फ 21 साल का था। जवान बेटे की मौत के बाद मां अचेत हो गई। इस मामले में आज दोपहर में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

यह भी पढ़ें : 800 रुपए में मनपसंद लड़की, यूपी के पार्लर में चल रहा था धंधा, रेड पड़ते ही भागी लड़कियां