प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेगे राजस्थानः दौरे का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम हुआ जारी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई। बुधवार 10 मई के दिन प्रदेश की एक दिनी यात्रा पर पीएम मोदी आ रहे है। इस दौरे पर करोड़ों रुपयों की सौगातें जनता को करेंगे समर्पित। जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

राजसमंद (rajsamand news). 10 मई यानि कल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचेंगे और वहां से आसपास के जिलों में अपने कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जनता को करोड़ों रुपयों की सौगातें प्रधानमंत्री देंगे और उसके बाद देर शाम वापस से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी के चुनिंदा नेताओं को ही प्रधानमंत्री के साथ बैठने की इजाजत दी गई है ।

ये रहेगा पीएम का पूरा शेड्यूल

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री कल सवेरे 10:00 बजे तक उदयपुर में स्थित डबोक एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचेंगे।

उसके बाद करीब 11:00 बजे तक वे नजदीकी जिले राजसमंद में जाएंगे ।

राजसमंद में करीब 11:00 भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे

दर्शन के बाद 11:45 पर नाथद्वारा में ही विभिन्न लोकार्पण और आयोजनों में शामिल होंगे।

उसके बाद करीब 3:15 बजे दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रम्हाकुमारी के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे ।

इस बीच नाथद्वारा में ही वे करीब एक लाख से भी ज्यादा लोगों के जन समूह को संबोधित करेंगे।

स्थानीय पुलिस के साथ सिक्योरिटी के किए गए पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम पहले ही तय कर दिया गया है । सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस के अलावा सिक्योरिटी और पुख्ता कर दी गई है। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस दौरे में मोदी राजसमंद उदयपुर और नजदीकी जिले सिरोही में करोड़ों रुपयों के रेल परियोजनाओं, अस्पतालों और अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं। उदयपुर में रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने का काम शुरू होगा। वही नाथद्वारा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला प्रधानमंत्री के द्वारा रखी जाएगी । प्रधानमंत्री उदयपुर राजसमंद में 2 लेन सड़क योजना की आधारशिला भी रखेंगे । बताया जा रहा है कि तमाम परियोजनाएं करीब 1000 करोड़ रुपए की है। इन सभी परियोजनाओं को कल शुरू किया जाना है। इनमें अधिकतर पैसा केंद्र सरकार के द्वारा खर्च किया जाना है ।

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत अन्य कई बड़ी हस्तियां शामिल होनी है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान की राजनीति में 10 मई होगा बड़ा दिनः पीएम मोदी पहुंच रहे प्रदेश, सीएम गहलोत की बढ़ी टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat