सीएम गहलोत के वसुंधरा राजे वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता हु्ए विरोधी, मंत्री खाचरियावास की प्रतिक्रिया आई सामने

Published : May 09, 2023, 02:45 PM IST
cm ashok gehlot vs pratap singh khachriyawas

सार

राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे वाले के बाद सियासत में बवाल मचा हुआ है। एक तरफ सचिन पायलट उनपर हमलावर है वहीं अब एक और कांग्रेस के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी प्रतक्रिया दी है।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में राजनीति की बात हो और सीएम अशोक गहलोत के बयान को लेकर बवाल मचा हो और ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास का नाम नहीं आए....ऐसा संभव नहीं है। राजस्थान सरकार में मंत्री खाचरियावास ने मंगलवार के सवेरे अपने घर में चुनिंदा मीडियाकर्मियों के सामने सीएम के बयान को उलट कर दिया। प्रताप सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले नेता है और आज उन्होनें फिर से भारी बयान दे दिया। दरअसल दो दिन पहले सीएम ने एक सार्वजनिक आयोजन में बयान दिया था कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार गिरने से बचाई है और उनके ही कुछ नेता सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे। इन बयानों के बाद वैसे ही भाजपा के नेताओं ने सीएम पर हमला बोल दिया था, अब कांग्रेस सरकार के मंत्री ने भी हमला कर दिया।

खुद से सरकार बचाने की ना पाले गलतफहमी

खाचरियावास बोले कि कोई भी नेता इस होश में नहीं रहे कि उन्होंने खुद सरकार गिरने से बचाई है। ऐसा सोचना सही नहीं है। सरकार बची है कांग्रेस के 102 विधायकों की मदद से। इन नेताओं ने ही मिलकर सरकार को गिरने से बचाया है और मजबूत गठबंधन का परिचय दिया है। हम किसी भी नेता को साइड़ नहीं कर सकते हैं।

राहुल गांधी व सोनिया गांधी के लीडरशिप में बची सरकार

खाचरियावास बोले कि जब सरकार पर गिरने का संकट आया तो उस समय सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी नेताओं ने मजबूती दिखाई। खाचरियावास ने कहा कि मैने खुद सामने आकर नेताओं को एकजुट किया, जो नाराज थे उनको मनाया, सबको साथ लेकर काम किया ताकि सरकार नहीं गिरने दी जाए। विपक्ष ने तो सरकार को गिराने के लिए कई पापड़ बेले थे।

प्रताप सिंह से सवाल किया गया कि सीएम गहलोत ने सरकार बचाने का श्रेय वसुंधरा राजे को क्यों दिया तो इस पर वे कन्नी काट गए और इतना ही कहा कि इस बारे में तो सीए गहलोत ही बता सकते हैं, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। उल्लेखनीय है कि प्रताप सिंह अक्सर अपने द्वारा दिए बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले नेता हैं।

इसे भी पढ़े- सोनिया गांधी नहीं हैं, वसुंधरा राजे हैं गहलोत की नेता...राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले सचिन पायलट का धमाका

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट