सार
राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज राजस्थान में राहुल गांधी का दौरा है। लेकिन इससे पहले पायलट ने आशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
जयपुर. आज राहुल गांधी यानि उदयपुर और सिरोही जिले के दौरे पर हैं। वे आज सवेरे ही सिरोही पहुंचे हैं और यहां पर कांग्रेस के एक ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने आए हैं। गहलोत, डोटासरा और अन्य बड़े दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया है। लेकिन स्वागत सत्कार के बीच आज फिर से सचिन पायलट और अशोक गहलोत विवाद खड़ा हो गया है। दोनो ही नेताओं ने मानों एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करने को अपनी हॉबी बना ली हो.......।
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के खिलाफ मीडिया बुला ली
अशोक गहलोत ने रविवार को पायलट गुट के नेताओं और विधायकों का नाम लिए बिना करोड़ों रुपए बीजेपी से लेने के आरोप लगाए। इन आरोपों के जवाब में आज पायलट गुट के नेताओं ने अपने जवाब दिए कि उन्होनें किसी से भी रुपए नहीं लिए, अगर सबूत हैं तो सीएम गहलोत सबूत पेश करें। इसी क्रम में अब पायलट फिर से मुखर हो गए हैं और आज उन्होनें अपने जयपुर स्थित आवास पर मीडिया बुला ली....। पायलट गुट के नेताओं के नाम इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी, मुरारी लाल, अनिल कुमार, रोहित बोहरा, दानिश अबरार समेत अन्य हैं। इन नेताओं पर ही बिना नाम लिए सीएम ने करोड़ों रुपए लेने के आरोप लगाए हैं।
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत के बारे में किया बड़ा खुलासा...
इन तमामा आरोपों के बाद आज दोपहर में पायलट ने मीडिया बुलाई और उसके बाद सीएम गहलोत को आड़े हाथों ले लिया। पायलेट ने अपने आवास पर मीडिया के सामने कहा कि गहलोत और राजे मिले हुए हैं। सोनिया गांधी नहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.... अशोक गहलोत की नेता हैं। वे उनको ही अपना आदर्श मानते हैं। पायलट ने कहा कि कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाह रहे हैं, हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे।
सचिन पायलट ने पांच दिन के लिए राजस्थान यात्रा पर
पायलट ने कहा कि वे और उनकी टीम पांच दिनों तक पूरे राज्य में भ्रष्टाचार की मुहिम फिर से शुरू करेंगे। पांच दिन तक यात्रा निकालेंगे और लोगों को सच्चाई बताएंगे। पायलट ने सवाल उठाया कि अब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई गई है......। इसका जवाब देने को कोई तैयार नहीं है। पायलट ने कहा कि मुझे गद्दार, निकम्मा, नकारा, यहां तक कि कोरोना तक कहा गया, सीएम के पास कोई सबूत नहीं है लेने देन के। अगर उनके पास सबूत है किसी भी तरह के लेनदेन के तो वे कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं......। पायलट ने जमकर सीएम पर हमला बोला।