इस स्पेशल राखी की विदेशों तक है डिमांड, जानें इसमें ऐसा क्या है खास

Published : Aug 18, 2024, 01:41 PM ISTUpdated : Aug 18, 2024, 01:42 PM IST
Raksha Bandhan 2024 special rakh

सार

भरतपुर में गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से बनी अनोखी राखियों की देश-विदेश में मांग है। इन राखियों में तुलसी और अश्वगंधा के बीज डाले गए हैं जिन्हें बाद में उगाया जा सकता है।

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में इस बार अनोखी राखी बन रही है। इस राखी की मांग देश में तो है ही साथ ही विदेशों से भी डिमांड आ रही है। राखी बनाने वालों का कहना है कि करीब पंद्रह हजार राखियां बनाई गई थीं, लेकिन अब मुश्किल से पचास से सौ राखियां ही बची हैं जो भी खुद के काम में लेने के लिए रखी गई हैं। पहली बार ही ये प्रयोग किया गया और पहली बार में ही यह सफल हो गया।

गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से बनी हैं स्पेशल राखियां

दरअसल भरतपुर जिले में स्थित सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप स्वर्ग संस्था ने इस बार गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से स्पेशल राखियां बनाई गई है। इसमें प्राकृतिक रंग और खुशबू मिलाई गई है। कलावे और रेशमी धागों का यूज करने के साथ ही पांच से दस डिजाइन में इनको बनाया गया है। इनमें खासब बात ये है कि इसे कामधेनु रक्षाबंधन नाम दिया गया है। इन राखियों में तुलसी और अश्वगंधा के बीच मिलाए गए हैं। ये बीच छोटे होते हैं और आसानी से मिल जाते हैं। राखियों का इस्तेमाल करने के बाद इनको गमले या कच्ची जमीन में डालकर कुछ दिन हल्का पानी दिया जाएगा तो तुलसी और अश्वगंधा के पौधे उग आएंगे। ऐसी राखी पहली बार ही बनाई गई है।

पंजाब-यूपी, एमपी की डिमांड के बाद अब दुबई भेजी जा रहीं राखियां

संस्था के प्रतिनिधी बलवीर सिंह ने बताया कि जैसी उम्मीद थी वैसा ही काम हुआ है। पंजाब, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों से इसकी डिमांड और आई है। दुबई, बहरीन, मस्कट जैसे अन्य देशों में भी माल भेजा गया हैं । पंद्रह हजार राखियों का निर्माण पहली बार में किया गया था। अच्छा रेस्पांस आया है तो इसे आगे भी जारी रखेंगे। भाई और बहन के रिश्ते का खास मौका होता है रक्षाबंधन, अब भाई अपनी बहन की दी राखी को अपनी आंखों के सामने बड़ा होता देख सकेंगे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

16 सीटर जीप में सवार हुए 60 लोग, राजस्थान का यह जोरदार वीडियो देख लोग हैरान-Watch
गुड न्यूज: इस राज्य में 1000 युवाओं को पुलिस की नौकरी, आज ही मिलेंगे नियुक्ति पत्र