इस स्पेशल राखी की विदेशों तक है डिमांड, जानें इसमें ऐसा क्या है खास

भरतपुर में गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से बनी अनोखी राखियों की देश-विदेश में मांग है। इन राखियों में तुलसी और अश्वगंधा के बीज डाले गए हैं जिन्हें बाद में उगाया जा सकता है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 18, 2024 8:11 AM IST / Updated: Aug 18 2024, 01:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले में इस बार अनोखी राखी बन रही है। इस राखी की मांग देश में तो है ही साथ ही विदेशों से भी डिमांड आ रही है। राखी बनाने वालों का कहना है कि करीब पंद्रह हजार राखियां बनाई गई थीं, लेकिन अब मुश्किल से पचास से सौ राखियां ही बची हैं जो भी खुद के काम में लेने के लिए रखी गई हैं। पहली बार ही ये प्रयोग किया गया और पहली बार में ही यह सफल हो गया।

गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से बनी हैं स्पेशल राखियां

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले में स्थित सोशल वेलफेयर एंड रिसर्च ग्रुप स्वर्ग संस्था ने इस बार गाय के गोबर और मुल्तानी मिट्टी से स्पेशल राखियां बनाई गई है। इसमें प्राकृतिक रंग और खुशबू मिलाई गई है। कलावे और रेशमी धागों का यूज करने के साथ ही पांच से दस डिजाइन में इनको बनाया गया है। इनमें खासब बात ये है कि इसे कामधेनु रक्षाबंधन नाम दिया गया है। इन राखियों में तुलसी और अश्वगंधा के बीच मिलाए गए हैं। ये बीच छोटे होते हैं और आसानी से मिल जाते हैं। राखियों का इस्तेमाल करने के बाद इनको गमले या कच्ची जमीन में डालकर कुछ दिन हल्का पानी दिया जाएगा तो तुलसी और अश्वगंधा के पौधे उग आएंगे। ऐसी राखी पहली बार ही बनाई गई है।

पंजाब-यूपी, एमपी की डिमांड के बाद अब दुबई भेजी जा रहीं राखियां

संस्था के प्रतिनिधी बलवीर सिंह ने बताया कि जैसी उम्मीद थी वैसा ही काम हुआ है। पंजाब, यूपी, एमपी समेत कई राज्यों से इसकी डिमांड और आई है। दुबई, बहरीन, मस्कट जैसे अन्य देशों में भी माल भेजा गया हैं । पंद्रह हजार राखियों का निर्माण पहली बार में किया गया था। अच्छा रेस्पांस आया है तो इसे आगे भी जारी रखेंगे। भाई और बहन के रिश्ते का खास मौका होता है रक्षाबंधन, अब भाई अपनी बहन की दी राखी को अपनी आंखों के सामने बड़ा होता देख सकेंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts