राजस्थान: राखी के जगह घर में भाईयों की बांधी गई अर्थी, बहनों की उजड़ी जिंदगी

राजस्थान के चाकसू में रक्षाबंधन से पहले एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त नहाने गए थे, लेकिन बारिश के कारण तालाब गहरा हो गया था और डूब गए। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

राजस्थान न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू कस्बे से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां कुछ बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन किसे पता था कि इस बार उनकी लाश आएगी। जी हां, भाई-बहनों के सबसे बड़े पर्व के दौरान हुए एक हादसे ने कुछ परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी।

मामले पर चाकसू पुलिस ने बताया-"कोथून क्षेत्र में स्थित बड़ली गांव में रहने वाले चार दोस्त रविवार करीब 12:00 बजे गांव के ही एक तालाब में नहाने चले गए थे। लेकिन बारिश के चलते तालाब दलदल में तब्दील हो गई। जिसमें तीन लोग कानाराम, रवि और लक्ष्मण डूबने लगे। बचाने के लिए चौथे लड़के ने काफी कोशिश की। हालांकि, सफल नहीं हो सका। उसने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया।

Latest Videos

9 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी। पुलिस और रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी गई।‌ दोपहर 12:00 से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो कल रात करीब 9:00 तक चला। लड़कों की लाशों को पानी से निकाला गया। आज तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जा रहा है। घटना के बाद से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया- मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी अच्छे दोस्त थे।

तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत

मरने वालों में से रवि कुमार नाम के लड़के के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।‌ वो तीन बहनों का इकलौता भाई था। जबकि लक्ष्मण और कानाराम भी सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी बहनें भी रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन अब रक्षाबंधन पर भाइयों की अंतिम यात्रा निकल रही है। हादसे के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है।

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले इकलौते भाई की मौत, पिता ने दान कर दिए किडनी, हार्ट और लीवर

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना