
राजस्थान न्यूज। राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू कस्बे से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां कुछ बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने का इंतजार कर रही थीं। लेकिन किसे पता था कि इस बार उनकी लाश आएगी। जी हां, भाई-बहनों के सबसे बड़े पर्व के दौरान हुए एक हादसे ने कुछ परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी।
मामले पर चाकसू पुलिस ने बताया-"कोथून क्षेत्र में स्थित बड़ली गांव में रहने वाले चार दोस्त रविवार करीब 12:00 बजे गांव के ही एक तालाब में नहाने चले गए थे। लेकिन बारिश के चलते तालाब दलदल में तब्दील हो गई। जिसमें तीन लोग कानाराम, रवि और लक्ष्मण डूबने लगे। बचाने के लिए चौथे लड़के ने काफी कोशिश की। हालांकि, सफल नहीं हो सका। उसने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया।
9 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर डूबते बच्चों पर पड़ी। पुलिस और रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी गई। दोपहर 12:00 से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो कल रात करीब 9:00 तक चला। लड़कों की लाशों को पानी से निकाला गया। आज तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जा रहा है। घटना के बाद से बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया- मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं। सभी अच्छे दोस्त थे।
तीन बहनों के इकलौते भाई की मौत
मरने वालों में से रवि कुमार नाम के लड़के के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। वो तीन बहनों का इकलौता भाई था। जबकि लक्ष्मण और कानाराम भी सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी बहनें भी रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं। लेकिन अब रक्षाबंधन पर भाइयों की अंतिम यात्रा निकल रही है। हादसे के बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन से पहले इकलौते भाई की मौत, पिता ने दान कर दिए किडनी, हार्ट और लीवर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।