राजस्थान में भारत बंद की आहट: आरक्षण पर SC के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी

सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण प्रावधानों में बदलाव के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आवाहन किया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के साथ बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की है।

राजस्थान न्यूज। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण प्रावधानों में बदलाव को फैसला लिया है। इसके विरोध में आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आवाहन किया गया है। राजस्थान में भी हलचल तेज हो गई है। मामले को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। मीटिंग पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस में आयोजित की गई। जिसमें राज्य के सभी जिलों के अधिकारियों को अपने-अपने जिले में मीटिंग करने का टास्क दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया-"21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रहेगा। संघर्ष समिति ने आश्वस्त किया कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। रामनिवास बाग़ में एक शांतिप्रिय रैली निकालेंगे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या अफवाह नहीं फैलाएंगे। स्पष्ट किया कि ये एक सामान्य बंद है, न कि पूर्ण लॉकडाउन।

Latest Videos

पुलिस आयुक्त को सूचित किया

संघर्ष समिति के सदस्यों ने पुलिस आयुक्त को सूचित किया कि कई नोटिस और पर्चे सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर प्रसारित किए जा रहे हैं। जिनमें आयोजक का नाम और अन्य आवश्यक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने ऐसी चीजों को फर्जी बताते हुए अपने आधिकारिक नोटिस और पर्चों को ही मान्यता देने की अपील की।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का बयान

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने आश्वस्त किया कि 21 अगस्त के भारत बंद के संबंध में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा। उन्होंने कहा-"थाने स्तर से लेकर पुलिस उपायुक्त और आयुक्तालय तक लगातार बातचीत और बैठकें की जा रही हैं। इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित न होने देने, शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की शरारत या हिंसा से बचने के निर्देश दिए हैं।"

ये भी पढ़ें: आसाराम की पैरोल में नया पेंच, इलाज पर मंडराया संकट?

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts