सार
आसाराम न्यूज। 83 साल के आसाराम दिल का इलाज कराने के लिए 7 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन परेशानियां अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। पहले जोधपुर कोर्ट ने शर्त रखी है कि 7 दिन राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस और उनके साथ रहने वाले मेडिकल स्टाफ का पूरा खर्च उठाना होगा, जो लाखों में जा सकता है। इसके लिए तैयार भी हो गए लेकिन अब महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें तगड़ा झटका दे दिया है। इसके लिए खुद आसाराम को अपने समर्थकों से अपील करनी पड़ गई है।
महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि आसाराम के कोई भी समर्थक माधव बाग इलाका, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या शहर में कहीं भी भीड़ जुटाते, उपद्रव मचाते हुए नजर आए या बेवजह न्यूज सेंस क्रिएट किया तो ऐसे में आसाराम को बिना इलाज कराए ही वापस जोधपुर भेज दिया जाएगा। इस बारे में किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी। अब आसाराम के समर्थक सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपील कर रहे हैं कि उनके समर्थक महाराष्ट्र में ना आए।
समर्थक महाराष्ट्र जाने की तैयारी में जुटे
दूसरी तरफ समर्थक आसाराम को एक बार नजदीक से देखना चाहते हैं। जयपुर में रहने वाले 62 साल के नरेश सिंधी का कहना है पिछले 15 साल से वह आसाराम से नहीं मिले हैं। इनमें से 11 साल तो जोधपुर जेल में ही कट गए हैं। अब उनके दर्शन का मौका आया है तो वो किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं। नरेश और उनके जैसे कई समर्थक महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस स्थिति में महाराष्ट्र पुलिस ने आसाराम को कहा है कि अगर समर्थक आते हैं तो इलाज नहीं होगा। इस तरह से 83 साल के आसाराम अब दोहरी दुविधा में फंस गए हैं।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार से दहल उठा राजस्थान, मच गया भारी बवाल