सार
भारत के पडोसी मुल्क बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसकी वजह से राजस्थान के लोगों को खून खौल उठा है। इसके लिए आए दिन राज्य भर के अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं। दो दिन पहले जयपुर में बाजार पूरी तरह बंद रखकर सड़कों पर रैलियां निकालकर प्रदर्शन किया गया। अब अजमेर जिले में सकल हिंदू समाज द्वारा प्रोटेस्ट किया जा रहा है। जुलूस निकाला जा रहा है। इस दौरान मार्केट दोपहर तक बंद रखे गए हैं और कलेक्ट्रेट पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।
सकल हिंदू समाज के पाठक महाराज ने बताया-"बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भाई बहनों की हत्याएं की जा रही है। मंदिर तोड़े जा रहे हैं। बहन बेटियों की आबरू बर्बाद की जा रही है। राजस्थान ही नहीं भारत देश के हिंदू इस बात से व्यथित हैं। सरकारों तक अपनी बात पहुंचाने का यही सही तरीका है।"
बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को निकालने की जरूरत-पाठक महाराज
पाठक महाराज ने आगे कहा-"हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के कारण विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। सरकार को जल्द ही बांग्लादेश में फंसे हुए हिंदुओं को निकालने के लिए बड़े स्तर पर कोशिश करने की जरूरत है। वहां रह रहे लोगों के परिवार राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में भी बसे हुए है। उनकी चिंता बढ़ती जा रही है।"
राजस्थान के 10 से ज्यादा जिलों में विरोध प्रदर्शन
राजस्थान के जयपुर , अजमेर, कोटा , भरतपुर , उदयपुर समेत 10 से ज्यादा जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान विरोध प्रदर्शन और जुलूस निकाले गए हैं। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचारों में कोई कमी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार हत्याएं हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं।
बांग्लादेश में डर के रह रहे हिंदू
हिंदू या तो देश छोड़ने को मजबूर हैं या फिर संगठित तरीके से एक दूसरे के घरों में रह रहे हैं ताकि आने वाले खतरों से बचाव किया जा सके। वर्तमान में पड़ोसी मुल्क में हो रहे अत्याचार भारत सरकार की परेशानी लगातार बढ़ा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान की सड़कों पर क्यों मचा है बवाल, बांग्लादेश से है इसका कनेक्शन