
रामगढ़. राजस्थान की रामगढ़ निवासी एक बहन ने रक्षाबंधन से पहले अपने भाई को किडनी देकर भाई बहन के रिश्ते को अमर कर दिया है। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वे अहमदाबाद गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनका रक्षाबंधन का त्योहार भी अस्पताल में ही मन रहा है। लेकिन राखी पर एक बहन ने जो अपने भाई को तोहफा दिया है। वह भाई जीवन भर नहीं भूल सकता है।
टीचर बहन ने भाई को दी जिदंगी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी इलाके के रामगढ़ क्षेत्र की। जहां की रहने वाली महिला टीचर सुनीता बुडानिया ने अपने भाई देवेंद्र बुडानिया को किडनी दान में दे दी। फिलहाल आज भी दोनों अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में एडमिट हैं। दोनों वही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मनाएंगे।
2016 में भी बदली थी किडनी
2016 में उनके ही एक रिश्तेदार बीरबल बुडानिया ने भी देवेंद्र बुडानिया को किडनी दी थी। लेकिन 8 साल बाद उस किडनी ने काम करना बंद किया। जब दोबारा किडनी की आवश्यकता हुई तब बहन सुनीता ने अपने भाई को जीवन देने के लिए खुद की किडनी देने का निर्णय किया।
शादी के बाद भी रहता है रिश्ता
इस बारे में सुनीता के प्रति सुरेंद्र का कहना है कि शादी के बाद भी बेटी का पिता के कुल से रिश्ता खत्म नहीं होता बल्कि वह अपने ससुराल और पीहर के रिश्तों में एक सेतु का काम करती है। जब सुनीता ने अपने भाई देवेंद्र को किडनी देने के बारे में इच्छा जताई तो उन्होंने हां कर दी और मेरे परिवार के सभी लोग भी इस बात के लिए सहमत हो गए।
यह भी पढ़ें : खूबसूरत महिला ने चुनाई के लिए बुलाया घर, अश्लील वीडियो बनाकर फंसाया
जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
उसके बाद दोनों भाई बहन के अहमदाबाद में ही कई टेस्ट हुए और किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल दोनों भाई बहन एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। जल्द ही दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : सहेलियों के साथ बीवी ने पति को लेटाकर किया ऐसा काम, प्राइवेट पार्ट भी काट डाला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।