भीलवाड़ा में सनसनीखेज डबल मर्डर: मृतक दंपति का बेटा निकला कातिल!

राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए डबल मर्डर मामले में मृतक पति-पत्नी का बेटा ही मुख्य आरोपी निकला। आरोपी ने बताया कि रिश्तेदारों और गांव वालों के तानों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।

भीलवाड़ा डबल मर्डर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में काछोला थाना पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा किया है। मामले में मृतक पति-पत्नी का बेटा ही मुख्य आरोपी निकला। मामले पर थाना अधिकारी श्रद्धा पचौरी ने बताया विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। अब उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम ने अपनी मां चंद्र कंवर और दूसरे पिता शैतान सिंह की हत्या कर दी थी। लाश को जंगल में दफना दिया था। बाद में फरार हो गया। पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए गए।

Latest Videos

गांववालों के ताने से हो गया परेशान

आरोपी ने पुलिस को बताया-"कुछ दिन पहले मां चंद्र कंवर ने पिता और चार बच्चों को छोड़कर पास के गांव में रहने वाले शैतान सिंह से शादी कर ली थी। वहीं जाकर रहने लगी। घटना के बाद हमलोग परेशान हो गए। चार भाई बहनों में से एक विक्रम ने बताया कि इस हरकत के बाद रिश्तेदारों ने हमसे मुंह मोड़ लिया था। इसके कारण हमारी शादी नहीं हो रही थी। पिता कम पर नहीं जा पा रहे थे। गांव वाले ताना देते थे। इसलिए सबक सिखाने की ठान ली थी।"

आरोपी ने कैस दिया घटना को अंजाम

विक्रम ने पुलिस को बताया-"10 अगस्त को मां और शैतान सिंह उसकी बहन हेमा के पास दूसरे गांव गए थे। मुझे इसकी जानकारी मिल गई। मैंने अपने साथी के साथ सीधे शैतान सिंह की बहन के घर पहुंचे। दोनों का अपहरण कर लिया। जंगल में ले गए और पीट-पीट कर मार दिया।" बता दें कि मृतक शैतान सिंह के बेटे कमलेश सिंह ने थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दी थी कि मां-बाप का अपहरण कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बुआ की क्रूरता दहला देगी, 9 साल की भतीजी के प्राइवेट अंगों को भी नहीं छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun