आसाराम की पैरोल में नया पेंच, इलाज पर मंडराया संकट?

83 वर्षीय आसाराम को दिल के इलाज के लिए 7 दिन की पैरोल मिली है, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ने उनके समर्थकों को इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है, जिससे उनका इलाज खतरे में पड़ सकता है।

sourav kumar | Published : Aug 18, 2024 1:27 PM IST

आसाराम न्यूज। 83 साल के आसाराम दिल का इलाज कराने के लिए 7 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर निकल रहे हैं। लेकिन परेशानियां अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रही है। पहले जोधपुर कोर्ट ने शर्त रखी है कि 7 दिन राजस्थान और महाराष्ट्र पुलिस और उनके साथ रहने वाले मेडिकल स्टाफ का पूरा खर्च उठाना होगा, जो लाखों में जा सकता है। इसके लिए तैयार भी हो गए लेकिन अब महाराष्ट्र पुलिस ने उन्हें तगड़ा झटका दे दिया है। इसके लिए खुद आसाराम को अपने समर्थकों से अपील करनी पड़ गई है।

महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि आसाराम के कोई भी समर्थक माधव बाग इलाका, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन या शहर में कहीं भी भीड़ जुटाते, उपद्रव मचाते हुए नजर आए या बेवजह न्यूज सेंस क्रिएट किया तो ऐसे में आसाराम को बिना इलाज कराए ही वापस जोधपुर भेज दिया जाएगा। इस बारे में किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं की जाएगी। अब आसाराम के समर्थक सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अपील कर रहे हैं कि उनके समर्थक महाराष्ट्र में ना आए।

Latest Videos

समर्थक महाराष्ट्र जाने की तैयारी में जुटे

दूसरी तरफ समर्थक आसाराम को एक बार नजदीक से देखना चाहते हैं। जयपुर में रहने वाले 62 साल के नरेश सिंधी का कहना है पिछले 15 साल से वह आसाराम से नहीं मिले हैं। इनमें से 11 साल तो जोधपुर जेल में ही कट गए हैं। अब उनके दर्शन का मौका आया है तो वो किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं। नरेश और उनके जैसे कई समर्थक महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस स्थिति में महाराष्ट्र पुलिस ने आसाराम को कहा है कि अगर समर्थक आते हैं तो इलाज नहीं होगा। इस तरह से 83 साल के आसाराम अब दोहरी दुविधा में फंस गए हैं।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार से दहल उठा राजस्थान, मच गया भारी बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh