जयपुर. राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाने में 60 साल के व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसी साल मई के महीने में शादी हुई। लेकिन वह कुछ दिन रुकी आधा घर , आदि जायदाद, हिल स्टेशन घूम कर और लाखों रुपए के गिफ्ट लेकर वापस अपने पीहर चली गई। उसके बाद आने से इनकार कर दिया और फोन करने पर झूठे केस पर फंसाने की धमकी दे दी । पीड़ित कोर्ट की शरण में पहुंचा और कोर्ट से इस तरह से करवाने के बाद अब खोह नागोरियान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
60 साल के दूल्हे को ऐसे मिल गई दुल्हन
मामले की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई बलबीर सिंह ने बताया 60 साल के व्यक्ति ने मैरिज ब्यूरो चलने वाले अपने दोस्त की मदद से अजमेर में रहने वाले एक परिवार के यहां शादी की है। उनकी पत्नी की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। ऐसे में दोस्त ने कहा बुजुर्ग मां और बेटे की देखभाल के लिए घर में एक महिला का होना जरूरी है । ऐसे में अजमेर की रहने वाली एक महिला से संपर्क हुआ । इसके पहले दो बच्चे उसके साथ रह रहे थे ।
शादी का पूरा खर्चा बुजुर्ग दूल्हे ने उठाया था
पिछले साल सितंबर में कांटेक्ट हुआ और दोनों में बातचीत होने लगी । काफी समय तक शादी इसलिए नहीं हुई क्योंकि महिला चाहती थी शादी का पूरा खर्च दूल्हा उठाए । करीब 10 महीने बाद मई के महीने में शादी का मुहूर्त निकला और दूल्हे ने दुल्हन के परिवार में प्रत्येक व्यक्ति के आने , जाने, रहने खाने और उपहार का खर्च उठाया। जो लाखों रुपए में था । उसके बाद दुल्हन जयपुर आई और कुछ दिन दोनों साथ रहे ।
हिल स्टेशन से घूमने गई...शॉपिंग एक लाख रूपए की कर लाई
कुछ दिन के बाद दुल्हन ने झगड़ना शुरू कर दिया। पति ने समझाना चाहा तो उसे कहा हिल स्टेशन घूमने चलना है । फिर स्टेशन घूम के आए और वहां करीब डेढ़ लाख रुपए की शॉपिंग की । उसके बाद जयपुर आने के बाद भी करीब 1 लाख रुपए की शॉपिंग की। कुछ दिन साथ रहने के बाद महिला वापस अजमेर चली गई । पति ने फोन किया तो बोली-अगर मुझे दोबारा फोन किया तो जहर खा कर थाने चली जाऊंगी और तुम्हारे ऊपर हत्या का केस दर्ज होगा। बुजुर्ग इतना डर गए कि उन्होंने इस बारे में किसी को जानकारी नहीं दी ।
जब घर की जांच को तो उड़ गए होश
बाद में जब घर की तलाशी हुई तो पता चला घर में रखे 15 लाख रुपए की जेवर गायब है। साथ में ₹200000 कैश रखे थे वह भी नहीं मिले । बुजुर्ग ने इसकी सूचना अपने बेटे को दी और पिता एवं पुत्र दोनों पुलिस थाने गए । लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बाद में कोर्ट की शरण में पहुंचे और अब कोर्ट की दखल के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है । बुजुर्ग को यह शादी करीब 22 लाख रुपए से ज्यादा की पड़ गई है।
यह भी पढ़ें-झगड़े में पति को उतारा मौत के घाट, अब सारी उम्र जेल में पीसेगी चक्की