Rajasthan News: गाय को बचाने के चक्कर पलटी गाड़ी, 4 की मौत, 9 घायल

Published : Aug 03, 2024, 10:18 AM ISTUpdated : Aug 03, 2024, 10:19 AM IST
rajasthan news accident

सार

राजस्थान में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला बांरा शहर की है, जहां नेशनल हाईवे नंबर 27 हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल है।

राजस्थान सड़क हादसा। राजस्थान के बांरा शहर में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक ने तेजी से ब्रेक मारी और पलट गई। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। 4 की मौत हो गई। मृतकों में रामपुर निवासी फूलचंद, हरिचरण, लाखन और राजू सहरिया शामिल है। 9 की हालत बेहद खराब है। बता दें कि दुर्घटना बारां जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 27 पर हुई, जिसमें मरने वालों में एक मामा (फूलचंद) और भांजा (लाखन) भी शामिल थे।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया-"घटना भंवरगढ़ थाना क्षेत्र में रामपुरिया कस्बे के नजदीक नेशनल हाइवे की है। हादसे के बाद सवार लोग गाड़ी के नीचे दब गए थे और चीख पुकार मच गई। हाइवे से गुजर रहे लोगों ने हमें जानकारी दी।" हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने क्रेन की मदद से जीप को हटाया।

पुलिस अधिकारी राजेश चौधरी ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया-"दुर्घटना में माखन, हेमराज, मुरली, गौरा देवी , फागूराम, आनंद, श्रवण कुमार समेत नौ लोग घायल हैं। जिनकों किशनगंज में सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बारे में परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। वे आज तड़के अस्पताल आ गए हैं।" हादसे के बारे में जानकारी लेने के बाद एसपी राजकुमार चौधरी और  कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर भी अस्पताल पहुंचे। वहीं दुर्घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामले में थाना प्रभारी सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया-"मृतकों के परिजनों के आने के बाद शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।"

हादसे में मृतक और घायल रिश्तेदार

जानकारी के मुताबिक हादसे में शामिल लोग आपस में रिश्तेदार थे। सभी रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव से अपनी बहन को लाने के लिए जा रहे थे। वहीं वापस लौटते समय हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर हादसे के बाद होश में आई राजस्थान सरकार, मरने वालों को मुआवजे देने का ऐलान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी