
RSOS 10th 12th Result 2025: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो किसी कारणवश नियमित स्कूल नहीं जा पाए लेकिन 10वीं या 12वीं की मान्यता प्राप्त परीक्षा देना चाहते हैं। वर्ष 2025 के मार्च-मई सत्र में भी इस ओपन बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्रों ने भाग लिया और 19 जून को इसका परिणाम भी जारी किया गया।
राजस्थान ओपन बोर्ड, जिसे RSOS के नाम से जाना जाता है, हर साल दो बार परीक्षा आयोजित करता है – एक बार मार्च–मई में और दूसरी बार अक्टूबर–नवंबर में। मार्च–मई 2025 सत्र की परीक्षा 21 अप्रैल से शुरू हुई और 16 मई तक चली, जबकि कुछ सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कारणों से परीक्षाएं 28–30 मई को संपन्न कराई गईं।
इस सत्र में कुल 1,03,004 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें 53,501 छात्र 10वीं और 49,503 छात्र 12वीं में शामिल हुए। परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया था। राजस्थान ओपन बोर्ड उन छात्रों के लिए आदर्श है जो पढ़ाई में गैप के बाद दोबारा पढ़ना चाहते हैं, कामकाजी व्यक्ति हैं, महिलाएं या फिर जो नियमित स्कूल में नहीं जा सके।
RSOS में आवेदन की प्रक्रिया भी पूरी तरह ऑनलाइन है। छात्र SSO ID के माध्यम से rsosadmission.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्हें फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट और पहचान पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करने होते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।