मुंबई ट्रेन फायरिंग- RPF जवान ताबड़तोड़ गोलियां दागते हुए सीनियर पर चिल्ला रहा था-'आज तुझे नहीं छोडूंगा'

'जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन' में सोमवार(31 जुलाई) तड़के अपने सीनियर सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले RPF के जवान चेतन कुमार चौधरी के सिर पर खून क्यों सवार हुआ?  पढ़िए कुछ चश्मदीदों ने क्या कहा?

जयपुर. रनिंग 'जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन' में सोमवार(31 जुलाई) तड़के अपने सीनियर सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने वाले RPF के जवान चेतन कुमार चौधरी के सिर पर खून क्यों सवार हुआ, अभी यह पहेली बना हुआ है? पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घटना सुबह करीब 5 बजे महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास हुई। फायरिंग में मारे गए RPF एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के श्यामपुरा के रहने वाले थे। आरोपी भी राजस्थान का है। पढ़िए कुछ चश्मदीदों ने क्या कहा?

जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग, RPF जवान के सिर पर खून क्यों सवार हुआ, पढ़िए 10 बड़ी बातें

Latest Videos

1.जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में मुंबई में फायरिंग होने का कनेक्शन राजस्थान से जुड़ गया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले एएसआई टीकाराम की इस गोलीकांड में हत्या कर दी गई।

2. RPF जवान चेतन कुमार चौधरी ने एएसआई टीकाराम सहित तीन अन्य यात्रियों की हत्या कर दी। सिपाही चेतन को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह भी राजस्थान का ही रहने वाला है।

3.विवाद किस कारण हुआ, इसके बारे में चेतन से पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ का स्टाफ पैंट्री कार में सवार था। टीकाराम एस्कार्ट ड्यूटी इंजार्च थे और चेतन बतौर स्टाफ काम कर रहा था।

4. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने जब ट्रेन के डिब्बे में बैठे यात्रियों से बात की तो वे दहशत में थे। एक यात्री ने रेलवे अफसरों को बताया कि मानों गोली मारने वाले पुलिसवाले के सिर पर खून सवार था।

5. घटना सुबह 5.23 बजे जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) के बी 5 कोच में हुई। तब अधिकतर यात्री हल्की नींद में थे। अचानक धमाके शुरू हुए, तो लोग जाग गए। लोगों ने देखा एक पुलिसवाला गोलियां चला रहा था।

6. यात्रियों ने बताया कि हमलावर RPF जवान किसी की बात नहीं सुन रहा था। वो बोले जा रहा था-'आज तुझे नहीं छोडूंगा.... तेरी जान जाएगी आज।'

7. कुछ देर में ही पूरे कोच में दहशत फैल गई। लोग सीटों में दुबक गए। उसे रोकने की किसी ने कोशिश नहीं की। उसके बाद आरोपी चेतन ने ट्रेन की चेन खींच दी। जैसे ही गाड़ी धीमी हुई वह चलती गाड़ी से कूदकर भाग गया। हांलाकि बाद में उसे मुंबई के बोरीवली पुलिस ने पकड़ लिया।

8. चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही ट्रेन पालघर को क्रॉस करके वापी से बोरीवली-मीरा स्टेशन के बीच पहुंची, उसी दौरान आरपीएफ कांस्टेबल ने गोलीबारी कर दी।

9. आरोपी ट्रेन की चेन पुलिंग करके दहिसर स्टेशन के पास कूद गया था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया। हालांकि आरोपी गोलीबारी के पीछे की सही वजह नहीं बता रहा है।

10.मुंबई के रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिनकी मौत हुई है उनको अनुग्रह राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

क्यों 'एंग्रीमैन' बना RPF जवान, बॉस सहित चलती ट्रेन में 4 पैसेंजर को गोलियों से भूना, शॉकिंग PHOTOS

जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग की आंखोंदेखी: यात्री समझे आंतकी हमला, कोई बच्चों को लेकर भागा तो कोई सामान छोड़ कूदा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM