पाकिस्तान गई अंजू की हो सकती है हत्या, शौहर नसरुल्लाह को क्यों सता रहा खौफ

राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान गई अंजू अब इस्लाम धर्म कबूल फातिमा बन गई है। लेकिन उसके शौहर नसरूल्लाह को अंजू की हत्या का डर सता रहा है। उसका कहना है कि वो भारत अपने बच्चों को लेने आएगी। लेकिन उसे अनहोनी का डर भी सता रहा है।

अलवर. राजस्थान के अलवर शहर से जयपुर जाने के नाम पर पाकिस्तान पहुंच गई अंजू उर्फ फातिमा अब पाकिस्तान में मौज में है । वह खुश है अपने नए शौहर नसरुल्लाह के साथ। लगभग हर दिन पाकिस्तान से अंजू के नए वीडियो सामने आ रहे हैं , जिसमें वह नसरुल्लाह और उसके परिवार के साथ खुश है। कभी दावत के वीडियो आ रहे हैं तो कभी उपहार लेने के वीडियो सामने आ रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने तो अंजू को करीब पौने 300 गज का एक प्लॉट भी दे दिया है, जिसमें वह अपने शौहर के साथ मकान बनाकर रह सकती है । पाकिस्तान के इस कारोबारी ने अंजू को हर महीने घर बैठे सैलरी देने की भी बात की है , साथ ही पाकिस्तान के अन्य बिजनेसमैन से भी यह मांग की है कि वे लोग अंजू को उपहार दें ताकि जो लोग भारत से पाकिस्तान इस्लाम अपनाकर आ रहे हैं ,उनको हम लोग अच्छा महसूस करा सकें और उसके बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इस्लाम धर्म कबूल कर सके।

शौहर नसरुल्लाह को क्यों सता रहा खौफ

Latest Videos

इन सब के बाद अब एक नई कहानी शुरू हो गई है, कहानी के नायक अब नसरुल्लाह है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब नसरुल्लाह को डर है कि कहीं अंजू की हत्या ना कर दी जाए । नसरुल्लाह ने कहा कि हम दोनों ने शादी कर ली है, अंजू कुछ दिन में भारत वापस चली जाएगी, लेकिन वह जल्द ही वापस भी लौट आएगी।

अंजू बच्चों को लेने आएगी फिर राजस्थान

वह अपने बच्चों को लेकर आना चाहती है। नसरुल्ला ने कहा कि उसके बच्चे अब नसरुल्लाह के बच्चे होंगे । वह उन्हें अपना लेगा , लेकिन अंजू भारत आई और भारत में उसको किसी ने नुकसान पहुंचाया तो यह सही नहीं होगा । नसरुल्लाह को डर है कि अब उसकी पत्नी अंजू कि भारत में हत्या की जा सकती है या उसे गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है ।

अंजू अभी कह रही उसने नहीं की है पाकिस्तान में शादी

नसरुल्लाह ने ही यह भी बयान दिया कि वह अंजू को हमेशा खुश रखेगा और उसे अपनी पत्नी का दर्जा देगा । उल्लेखनीय है कि इतने वीडियो और शौहर के बयान आने के बाद भी अंजू अभी भी अपनी शादी को शादी नहीं मान रही है। उसका कहना है कि वह सिर्फ पाकिस्तान घूमने आई है ,उसने शादी नहीं की है ।

परिवार नहीं देखना चाहता अंजू का चेहरा

उधर राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले अंजू के परिवार के लोग बेहद गुस्से में हैं । राजस्थान के अलवर में रहने वाले पति अरविंद का कहना है कि वह अगर भारत आती है तो वह उसे नहीं अपनाएगा ,उल्टे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करआएगा। वही मध्यप्रदेश में रहने वाले अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस का कहना है कि उनकी बेटी अब उनके लिए नहीं रही है ,उसने पाकिस्तान में शादी कर ली है । वह अपनी मर्जी की मालकिन है। वह लोगों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं। अंजू की बेटी जो करीब 13 साल की है उसने भी अपनी मां की शक्ल देखने से भी इंकार कर दिया है ।

यह भी बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को अंजू का वीजा खत्म हो रहा है और उसे भारत आना ही होगा ,ऐसे में इस कहानी में फिर से नया ट्विस्ट आना तय है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में शौहर नसरुल्लाह के साथ मस्ती कर रही अंजू, इधर भारत में बिलख रहे बच्चे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts