
जोधपुर. खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर में 2 साल की बच्ची और उसकी मां दोनों की जली हुई लाश पुलिस ने बरामद की है । जिस महिला की लाश मिली वह का एक फौजी की पत्नी थी। मां और बेटी को बुरी तरह से जलाकर मार दिया गया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है । जोधपुर की रातानाडा थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जिंदा जले शव फौजी की पत्नी और बेटी के थे
पुलिस ने बताया कि रातानाडा इलाके में स्थित सैन्य क्षेत्र में दोनों लाश मिली है। महिला नेपाल की रहने वाली बताई जा रही है । पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला का पति सिक्किम का मूल निवासी है और वह सेना में नायक है । सुरक्षा कारणों से फिलहाल पुलिस ने महिला की पहचान उजागर नहीं की है। मां और बेटी की जहां लाश वह फैमिली क्वार्टर एरिया है। वहां पर और भी फौजियों की परिवार रहते हैं ।
जोधपुर में हत्या...मामला जोधपुर तक पहुंचा
आज सवेरे जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी और खुद भी अंदर जाकर जांच पड़ताल करने की कोशिश की। देखा दोनों की लाशें जली हुई हालत में पड़ी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने महिला के पति को इसकी सूचना दी है। हर पहलू की जांच पड़ताल की जा रही है । नेपाल में रहने वाले महिला के परिवार को भी सूचित करने की तैयारी कर ली गई है।
पूरे सैन्य इलाके में दहशत का माहौल
दोनों लाशों को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है । घर में कुछ और सामान भी जला हुआ पुलिस को मिला है। हादसा या हत्या.... दोनों एंगल से पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। लेकिन पूरे सैन्य इलाके में दहशत का माहौल है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।