सड़क हादसे में चली गई आंख की रोशनी: UP-राजस्थान के डॉक्टर कह चुके अब नहीं दिखा, फिर हुआ चमत्कार

Published : Jul 30, 2023, 12:48 PM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 12:56 PM IST
Unique News of Bharatpur

सार

राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले रेख सिंह गुर्जर की सड़क  हादसे में एक आंख की रोशनी चल गई थी। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के डॉक्टर ने कह दिया था कि अब रोशनी वापस नहीं आयेगी। लेकिन गिरराज महाराज के आशीर्वाद से दिखने लगा।  

भरतपुर (राजस्थान). क्या कभी ऐसा हो सकता है कि किसी सड़क हादसे में युवक की आंखों की रोशनी चली जाए। जिसका इलाज कई डॉक्टर से करवाया जाए लेकिन बात नहीं बैठे और उसकी आंखों की रोशनी नहीं आ पाए और वहीं रोशनी भगवान की भक्ति करने मात्र से आ जाए, चौंकिए मत यह कोई कल्पना नहीं बल्कि हकीकत है। राजस्थान में भगवान की भक्ति मात्र से ही एक भक्तों की आंखों की रोशनी लौट आई है। जो भगवान के लिए 125 किलोमीटर दंडवत होकर परिक्रमा कर रहा है।

उत्तर प्रदेश और राजस्थान डॉक्टर कह चुके थे अब नहीं आएगी रोशनी

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना गांव क्षेत्र के रहने वाले रेख सिंह गुर्जर की। जो अब से करीब 6 महीने पहले शादी के कार्ड देने के लिए बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। इसी दौरान सड़क हादसा हुआ जिससे कि उसकी आपके पास चोट लग गई और दाहिनी आंख की रोशनी चली गई। इसके बाद उनका उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में इलाज करवाया गया लेकिन आखिरकार डॉक्टर ने यह कह दिया कि आंख की रोशनी वापस नहीं आयेगी।

''आंखों में दिखने लगा तो गिरिराज महाराज की करूंगा दंडवत परिक्रमा'

डॉक्टरों के मना करने के बाद रेख़ सिंह निराश नहीं हुआ, उसने गिरिराज महाराज से मन्नत मांगी और कहा कि यदि उसकी आंख की रोशनी वापस लौट आएगी तो वह दंडवत परिक्रमा करेगा। करीब 4 महीने बाद उसके आंखों की रोशनी लौट आई। अब रेखसिंह ने दंडवत परिक्रमा शुरू कर दी है। उनके परिवार के कई सदस्य भी उनके साथ दंडवत परिक्रमा कर रहे हैं।

100 किलोमीटर की दंडवत परिक्रमा 25 दिन में होगी पूरी

बता दें कि 100 किलोमीटर से भी ज्यादा की यह दंडवत परिक्रमा करीब 25 दिनों में पूरी होगी। वह 1 दिन में करीब 8 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। जब 8 किलोमीटर का सफर पूरा तय हो जाता है उसके बाद वह कोई रहने और खाने लायक जगह देख लेते हैं और फिर अपनी पूरी रात वही गुजार देते हैं।

 

यह भी पढ़ें-खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे हैं तो पढ लीजिए ये खबर, 2 दिन बाद बंद होंगे कपाट, जानिए कब खुलेंगे

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची