पाकिस्तान जा रही लड़की का सीक्रेट पता चला तो हैरान रह गए अफसर, बॉयफ्रेंड की कहानी झूठी निकली

Published : Jul 30, 2023, 12:14 PM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 12:15 PM IST
girl arrested jaipur international airport

सार

बॉयफ्रेंड से मिलने का झूठ बोलकर पाकिस्तान जा रही 17 साल की लड़की को जपपुर एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। अब पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है पाक में उसका कोई प्रेमी नहीं है। उसने झूठी कहानी बनाई थी। 

जयपुर. राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 17 साल की लड़की का राज खुलकर सामने आ गया है । जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने लड़की से पूछताछ की , लड़की नाबालिक होने के कारण उसे मनोवैज्ञानिक तरीके से बातचीत की गई । आखिर उसने सब कुछ उगल दिया। उसने कहा कि वह अंजू और सीमा हैदर की लव स्टोरी से प्रेरित थी, वह चाहती थी कि उसे भी लोकप्रियता मिले, इसलिए वह पाकिस्तान जाना चाहती थी।

पाकिस्तान बॉयफ्रेंड से मिलने जा रही थी 17 साल की लड़की

पुलिस ने उससे पूछा कि वह पाकिस्तान किस से मिलना जाना चाहती थी , तो उसने पहले पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में उसका बॉयफ्रेंड रहता है , जिससे फेसबुक के जरिए उसकी बातचीत होती रहती है। लेकिन जब पुलिस ने उसके परिवार के सामने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कहा कि वह पाकिस्तान सिर्फ घूमने जाना चाहती थी। बॉयफ्रेंड की कहानी उसने झूठ बनाई थी । फिलहाल पुलिस ने उसके माता-पिता को पाबंद करके लड़की के ऊपर किसी तरह का कोई केस दर्ज किए बिना उसके माता-पिता के हवाले कर दिया है। लड़की के पिता आर्मी में अफसर बताए जा रहे हैं ।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लड़की को पकड़ा

दरअसल जयपुर में 2 दिन पहले एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ। उसे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। वह पाकिस्तान जाने की फ्लाइट के बारे में पूछताछ करती हुई दिखाई दे रही थी । टिकट काउंटर पर जब उसने इस बारे में पूछताछ की तो काउंटर पर बैठे युवक ने इस बारे में सीआईएसएफ को जानकारी दे दी । सीआईएसएफ को बताया गया कि कम उम्र की लड़की पाकिस्तान जाने के बारे में पूछताछ कर रही है । सूचना पुलिस अफसरों तक को दी गई । लड़की को तुरंत हिरासत में लिया गया और उसे पुलिस अफसरो के पास लाया गया। सूचना तुरंत इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य खुफिया एजेंसियों तक को पहुंच गई । सभी के अफसर मौके पर पहुंचे और लड़की से पूछताछ करना शुरू कर दिया ।

बॉयफ्रेंड की कहानी उसने झूठ बनाई थी

पहले तो लड़की काफी देर तक यही फेक स्टोरी बनाती रही कि वह पाकिस्तान में रहने वाले एक लड़के से प्यार करती है और उससे मिलना चाहती है । उसने खुद का नाम ग़ज़ल बताया और कहा कि वह सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में रहने वाली है। वह मूल रूप से पाकिस्तान की ही है। 4 साल पहले उसको उसकी मौसी जबरदस्ती यहां ले आई थी , अब वह वापस जाना चाहती है । काफी देर तक वह इसी झूठी स्टोरी पर खड़ी रही ।

पाक जाने वाली लड़की ने इस वजह से बनाई झूठी कहानी

बाद में पुलिस वालों ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की सीकर जिले की रहने वाली है और वह श्रीमाधोपुर कि नहीं रतनपुरा गांव की रहने वाली है । उसके पिता आर्मी में अफसर है। वह पाकिस्तान किसी बॉयफ्रेंड के पास नहीं सिर्फ घूमने जाना चाहती थी । उसने पुलिस को बताया कि वह मीडिया में लोकप्रियता पाना चाहती थी। जिस तरह से सीमा हैदर और अंजू की स्टोरी वायरल हो रही है , उसी तरह अपनी स्टोरी भी वायरल करना चाहती थी ।

घटनाक्रम बेहद हैरान करने वाला साबित हुआ

पुलिस अफसरों को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला तो उन्होंने अपना माथा पीट लिया । उसके बाद लड़की के माता-पिता को बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वह लड़की का ध्यान रखें । फिलहाल लड़की को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है। लेकिन यह घटनाक्रम बेहद हैरान करने वाला साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में अंजू को घर बैठे-बैठे मिलेगी सैलरी, पाक के बड़े बिजनेसमैन ने खास वजह से की पैसों की बारिश

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद