राजस्थान में बारिश की वजह से भाई-बहन की मौत, एक साथ बेटा और बेटी की लाश देख सदमे में पूरा परिवार

Published : Jul 30, 2023, 10:50 AM IST
bikaner news

सार

राजस्थान में शनिवार को मासूलाधार बारिश ने कई लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों से लेकर पटरियां तक डूब गईं। हालातों में यहां नदी देखने के लिए आए एक युवक की मौत हो गई। इस बात का पता उसकी बहन को लगाते सदमे में आ गई और उसने भी सुसाइड कर लिया।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इस बार एक दशक के बाद रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। जिसका नतीजा यह है कि ऐसे रेगिस्तानी इलाकों में भी पानी की नदियां चलने लगी है। हालात बाढ़ के जैसे होने लगे हैं। ऐसे ही हालातों में यहां नदी देखने के लिए आए एक युवक की मौत हो गई। इस बात का पता उसकी बहन को लगाते सदमे में आ गई और उसने भी सुसाइड कर लिया।

भाई का पता चलते ही बहन ने भी लगा ली फांसी

पूरा मामला बीकानेर के बज्जू तहसील का है। संदीप नाम का युवक बरसाती नदी को देखने के लिए आया था। लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हुआ और डूबता चला गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यह बात जब घर पर पता लगी तो बहन ने भी फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

एक ही दिन में बेटा और बेटी की मौत से सदमे में पूरा परिवार

एक ही दिन में बेटा और बेटी को खोने के बाद अब परिवार सदमे में है। इतना ही नहीं जहां यह हादसा हुआ वहीं एक पुलिस की गाड़ी भी तेज बहाव में बहने लगी। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उस गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में कई पुलिसकर्मी सवार थे। जानकारों की माने तो इस बार बीकानेर में अतिवृष्टि जैसे हालात हो चुके हैं लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में फसलें पूरी तरह से खराब हो चुकी है।

राजस्थान में मौत बनकर बरस रही बारिश

आपको बता दें कि राजस्थान में बीते 20 दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के चलते अब तक करीब 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा मौत होने का कारण पानी में डूब ना ही है। इस पूरे मामले में सबसे बड़ी लापरवाही प्रशासन के सामने आती है क्योंकि जब नदी चलती है या फिर रपट चलती है तो वहां उचित जाब्ता तैनात नहीं किया जाता है नतीजा यह निकलता है कि लोग उसकी तरफ जाते हैं और पानी में बह जाते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची