लाल डायरी को लेकर राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर सीएम गहलोत पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि आखिर लाल डायरी से सीएम को इतना डर क्यों है।
राजस्थान। राजस्थान में लाल डायरी को लेकर आए दिन बयानबाजी देखने को मिल रही है। अब भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट कर सीएम गहलोत पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि आखिर लाल डायरी से सीएम को इतना डर क्यों है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब आते है पक्ष और विपक्ष लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं भाजपा को भी 'लाल डायरी' के रूप में कांग्रेस पर भ्रष्टचार को लेकर कटघरे में खड़ा करने को लेकर नया मुद्दा मिल गया है। राजस्थान भाजपा के मंत्री इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार पर बार-बार निशाना साध रही है।
ये भी पढ़ें. जनता को 'लाल डायरी' दिखा-दिखाकर ऐसे अशोक गहलोत सरकार का BP बढ़ा रहे बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा
लाल डायरी पर कर्नल राठौड़ का ट्वीट
राजस्थान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर सीएम गहलोत पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि सीएम को आखिर इस लाल डायरी से इतना डर क्यों है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस कुशासन से जनता बेहाल है, महिलाओं के लिए काल है और युवाओं का बुरा है।
पहले भी हमलावर हो चुके हैं राठौड़
राज्यवर्धन सिंह राठौर इससे पहले भी गहलोत पर हमलावर हो चुके हैं। उन्होंने हाल ही कहा था कि इस भ्रष्ट सरकार के सारे काले कारनामों का काला चिट्ठठा उस लाल डायरी में है जिसे लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार डरी हई है। राठौड़ ने सवाल उठाया कि इस लाल डायरी का मालिक कौन है। कौन लिखता है ये लाल डायरी।
ये भी पढ़ें. राजस्थान में लाल डायरी ने मचाया कोहराम: टेंशन में सीएम गहलोत, बड़ी तैयारी आ रहे पीएम मोदी
क्या है लाल डायरी का चक्कर
पिछले दिनों राजस्थान सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद राजेंद्र गुढ़ा विधानसभा में एक लाल डायरी लेकर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस डायरी में लाखों-करोड़ों के घोटालों की डीटेल है। इसके अलावा सीएम गहलोत के भी कई राज छिपे हैं। हालांकि डायरी जब्त कर स्पीकर ने गुढ़ा को बाहर निकाल दिया था।