सार

राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने लाल डायरी की एंट्री करा के अशोक गहलोत की परेशानी बढ़ने लगी हैं। विधानसभा से लेकर संसद तक हंगामा जारी है। राजस्थान में मचे सियासी भूचाल के बीच पीएम मोदी सीकर के दौरे पर हैं।

सीकर. मणिपुर हिंसा की तुलना राजस्थान से करने के बाद आज पीएम मोदी राजस्थान ही आ गए हैं। मणिपुर हिंसा मामले के बाद अब दूसरा मुद्दा मिल गया है लाल डायरी… यानि आज गहलोत सरकार की खैर नहीं है। पीएम और सीएम का आज सीकर में सामना हो सकता था, लेकिन ऐन पहले पीएमओ से सीएम गहलोत का संबोधन रद्द कर दिया गया, इसलिए अब सीएम और पीएम का सामना नहीं होगा। लेकिन यह तय है कि आज गहलोत सरकार की खैर नहीं है।

मणिपुर की तुलना राजस्थान से किए जाने पर बौखला गए सीएक गहलोत.... ये बयान दिया था

मणिपुर में दो महिला के साथ गैंगरेप कर, उन्हें निर्वस्त्र घुमाने के बाद उनकी निर्मम हत्या कर देने के मामले में पीएम मोदी का बयान आया था। अपने बयान में उन्होनें राजस्था और छत्तीसगढ़ दोनो कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना मणिपुर में महिलाओं की हालत से कर दी थी। पीएम के इस बयान के बाद माहौल गर्मा गया था। सीएम गहलोत ने मीडिया बुलाकर पीएम के इस बयान के खिलाफ तगड़े बयान जारी किए थे। इन बयानों के बाद पीएम का कोई बयान तो नहीं आया ,लेकिन अब वे खुद आ रहे हैं। राजस्थान में महिला संबधी अपराधों को फिर से मुद्दा बनाया जाना तय है।

सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा की लाल डायरी मचाएगी बवाल, उसी इलाके में आ रहे पीएम मोदी

पिछले तीन दिन से राजस्थान से लेकर दिल्ली तक जिस लाल डायरी की गूंज है, उस लाल डायरी को जग जाहिर करने वाले बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा के क्षेत्र के नजदीक ही मोदी आ रहे हैं। झुझुनुं जिले से आने वाले गुढा के पड़ोसी जिले सीकर से आज लाल डायरी फिर से गूंजने वाली है।

यह भी पढ़ें-नरेंद्र मोदी के राजस्थान पहुंचने से पहले सियासत तेज, गहलोत बोले PMO ने हटाया भाषण, प्रोटोकॉल के चलते लिया गया फैसला