सार

पाकिस्तान के बिजनेसमैन अंजू को घर बैठे-बैठे सैलरी देंगे। एक प्लॉट गिफ्ट किया है। पाक की स्टार कंपनी के मालिक मोहसिन अब्बासी ने कहा अंजू अपना सब कुछ छोड़कर भारत से पाकिस्तान आई है, तो हमारी भी उसके लिए कुछ जिम्मेदारी बनती है हमें उसे खुश रखना चाहिए।

अलवर. फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर अब नया खेल शुरू हो गया है। अंजू को लगातार तोहफे दिए जा रहे हैं। तोहफे लेते हुए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं। हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने अंजू से फातिमा बनी अंजू को पाकिस्तान के एक रिहायशी इलाके में मकान बनाने के लिए प्लॉट दिया है। बिजनेसमैन ने कहा कि वह घर बैठे ही उसे सैलरी भी देंगे, अगर वह चाहे तो उनकी कंपनी में काम भी कर सकती है।

कारोबारी बोला-अंजू ने इस्लाम अपनाया, हमारा भी उसके लिए फर्ज बनता है

पाकिस्तान की स्टार कंपनी के मालिक मोहसिन अब्बासी ने कहा अंजू अपना सब कुछ छोड़कर भारत से पाकिस्तान आई है, तो हमारी भी उसके लिए कुछ जिम्मेदारी बनती है हमें उसे खुश रखना चाहिए, ताकि और लोग भी इस्लाम धर्म को अपना सके। बिजनेसमैन का कहना है कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपनाया है, तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उसे अच्छा महसूस कराएं, ताकि और लोग भी इस्लाम कबूल सके । पाकिस्तान का यह नया खेल लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

पाकिस्तानी बिजनेसमैन ने अंजू के लिए लोगों से की अपील

मोहसिन अब्बासी ने अंजू को मकान बनाने के लिए एक खाली भूखंड दिया है। अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान में भी धनवान लोगों की कमी नहीं है । वह और लोगों से भी उम्मीद करते हैं कि वे लोग आगे बढ़े और इसी तरह से फातिमा की मदद करें । अब्बासी की कंपनी रियल स्टेट में कारोबार करती है और वह पाकिस्तान के धनी लोगों में माने जाते हैं ।

अंजू को प्यार के तोहफे में मिलेगी नौकरी

अब्बासी ने यह भी कहा कि वे दस्तावेजों की कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद वे लोग अंजू को अपने यहां नौकरी भी देंगे। उल्लेखनीय है की अंजू पाकिस्तान में जाकर फातिमा बन चुकी है।

भारत छोड़ नसरूल्लाह के साथ लौहर में रह रही

दरअसल, अंजू जो निकाह के बाद फातिमा बन गई, वह अपने शौहर नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के लाहौर के नजदीक स्थित खेबर पख्तूनख्वा प्रांत में रह रही है। नसरुल्लाह पांच भाइयों में सबसे छोटा है। उसके पिता की मौत हो चुकी है। नसरुल्लाह और अंजू 4 साल पहले फेसबुक पर मिले थे और उसके बाद अब अंजू , नसरुल्लाह की पत्नी बन चुकी है।

अंजू का परिवार राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहता

राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाले उसके परिवार सदमे में है। पति, पिता और बच्चे परेशान हैं कि उनके साथ ऐसा क्यों किया गया। उधर इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी अंजू का कहना है कि वह जल्द ही भारत लौटेगी, उसने किसी से शादी नहीं की है , मीडिया पर उसे बदनाम किया जा रहा है

यह भी पढ़ें-अंजू और नसरुल्लाह की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, निकाह के बाद छलका दर्द, बोली भारत आना चाहती हूं लेकिन