उदयपुर से शॉकिंग खबर: मां ने 14 साल के बेटे को मार डाला, 3 दिन पहले मनाया था मासूम का जन्मदिन

Published : Jul 30, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Jul 30, 2023, 03:11 PM IST
udaipur news

सार

उदयपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही 14 साल के बेटे की कपड़ा सुखाने वाली रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सोफे पर बैठकर टीवी देखती रही। लाश सामने पड़ी रही उसे एक आंसू तक नहीं आया।

उदयपुर, राजस्थान का उदयपुर जिला यानी झीलों की नगरी...शांत और अपराध से लगभग दूर रहने वाला। लेकिन उदयपुर से अब जो खबर आई है वह बेहद रोंगटे खड़े करने वाली है । 14 साल के बेटे को उसकी मां ने बुरी मौत दी । 3 दिन पहले ही धूमधाम से बेटे का जन्मदिन मनाया था, 3 दिन बाद मां को ना जाने क्या सूझी मां ने नींद में सोए बेटे को गला घोट कर मार दिया ।

उदयपुर से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

कपड़े सुखाने वाली रस्सी से तब तक गला गोटे रखा जब तक बेटे की जान नहीं चली गई। उसके बाद वो फिर बैठकर टीवी देखने लगी । यह घटनाक्रम सवेरे सवेरे उस समय हुआ जब पति मॉर्निंग वॉक पर गए थे और एकलौता बेटा एवं मां घर पर थे । घटना उदयपुर जिले के अंबामाता थाना इलाके की है ।

पति जब मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे, तब पत्नी ने किया कत्ल

पुलिस ने बताया कि आज सवेरे दीपक पारेख मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। उनकी पत्नी मनीषा और एकलौता बेटा पुरंजन्य घर पर थे । पुरजन्यन उस समय सो रहा था। मनीषा घर के काम में लगी हुई थी। जब दीपक वापस आए और उन्होंने डोरबेल बजाई तो मनीषा ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों को कहा तो वह बालकनी कूदकर मकान में घुसे। अंदर जाकर देखा तो मनीषा सोफे पर बैठी हुई थी और पुरजन्य की लाश सोफे के नजदीक बेड पर पड़ी थी।

मानसिक टेंशन से जूझ रही थी हत्यारिन मां

प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि मनीषा 2018 से मानसिक तनाव से जूझ रही है। उसकी दवाइयां भी चल रही है। समय-समय पर उसके टेस्ट भी कराए जाते रहे हैं। लेकिन आज मनीषा ने अपने बेटे की हत्या कर दी। फिलहाल परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं । लेकिन पुलिस का कहना है कि जरूरत पड़ने पर मानसिक चिकित्सक की भी मदद ली जाएगी । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-आखिर 2 साल की बच्ची की किसी से क्या दुश्मनी?, जिसे दरिंदों ने मां के साथ जिंदा जलाकर मार डाला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद