
Raksha Bandhan Tragedy : रूपनगढ़ (अजमेर)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब अजमेर जिले के रूपनगढ़ उपखंड के दरदूंद गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पुराने मकान की दीवार गिरने से एक महिला समेत दो लोग मलबे में दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
जानकारी के अनुसार, गांव में एक पुराने मकान के पास नया भवन निर्माण का कार्य चल रहा था। नींव की खुदाई के दौरान मकान की जर्जर दीवार अचानक गिर पड़ी और वहां मौजूद महिला व एक युवक मलबे के नीचे दब गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
गांव के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही रूपनगढ़ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर महिला और युवक को बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल रूपनगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर चोटों के चलते दोनों को किशनगढ़ रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय मौके पर नींव का शिलान्यास कार्य चल रहा था और कई ग्रामीण वहां मौजूद थे। दीवार गिरते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए, जिससे बचाव कार्य में थोड़ी दिक्कतें भी आईं। पुलिस ने हालात को देखते हुए निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया है और मौके पर JCB की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। हादसे के बाद से गांव में गम का माहौल है। रक्षाबंधन जैसे त्यौहार के दिन हुए इस हादसे ने परिवारों की खुशियां छीन लीं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।