
लोकसभा चुनाव 2024 में पंजाब में होने वाले मतदान से पहले सचिन पायलट ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उनको सुनने के लिए पहुंची।
लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण के मतदान होने के बाद अब चार जून को परिणाम आने वाला है। इससे पहले छटवें चरण का चुनाव होना है। चुनाव के इस चरण में पंजाब में भी वोटिंग होनी है। पंजाब में वोटिंग से पहले सचिन पायलट ने वहां जाकर इंडिया गठबंधन से सांसद प्रत्याशी के पक्ष में सभा की। इस सभा के दौरान भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। सरकार के खिलाफ बयानबाजी की और कहा कि सरकार ने 16 लाख करोड़ के लोन माफ कर दिए, लेकिन गरीबों को फायदा नहीं मिला।