पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के कंधे में चोट, एसएमएस अस्पताल पहुंचे, जानें पूरा मामला

सचिन पायलट के मजबूत कंधों के भरोसे कांग्रेस सरकार राजस्थान का बेड़ा पार लगाने की उम्मीद बांध रही है लेकिन फिलहाल वे चोटिल हो गए हैं। पायलट आज कंधे में तकलीफ की समस्या लेकर एसएमएस अस्पताल गए थे। 

जयपुर। राजस्थान में 2 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों अपने प्रचार प्रसार में लगी है तो वहीं आज सचिन पायलट के चोटिल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट के कंधे में चोट लगी है। वह आज इलाज के लिए प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए पहुंचे हैं।

एसएमएम अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट
सचिन पायलट के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचने के बाद उनके समर्थकों का भी अस्पताल में जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हालांकि अभी तक इस मामले में अस्पताल की ओर से सचिन पायलट की तबीयत को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है और न ही पायलट के किसी प्रवक्ता या प्रतिनिधि की ओर से कुछ कहा गया है। 

Latest Videos

पढ़ें ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, हाथों में तख्तियां लेकर क्यों पहुंचे लोग...देखिए Video

कंधे में चोट की समस्या से परेशान पायलट
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की कंधे में चोट लगी है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है। पायलट इसे दिखाने के लिए ही अस्पताल आए थे। डॉक्टरों चेकअप के बाद उनसे रेस्ट करने और कंधे पर जोर न देने के लिए कहा है। अस्पताल की ओर से औपचारिक बयान जारी होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।

दीपेंद्र सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे पायलट
2 दिन पहले ही सचिन पायलट ने अपने गुट के विधायक दीपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाने साधे थे। साथ ही सचिन पायलट ने कहा था कि राजनीति में कभी भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिनका नेताओं को बाद में पछतावा हो। सचिन पायलट ने कहा था कि आजकल की राजनीति आरोप प्रत्यारोप और गाली गलौज वाली हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान