
जयपुर। राजस्थान में 2 महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों अपने प्रचार प्रसार में लगी है तो वहीं आज सचिन पायलट के चोटिल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट के कंधे में चोट लगी है। वह आज इलाज के लिए प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए पहुंचे हैं।
एसएमएम अस्पताल पहुंचे सचिन पायलट
सचिन पायलट के सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचने के बाद उनके समर्थकों का भी अस्पताल में जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हालांकि अभी तक इस मामले में अस्पताल की ओर से सचिन पायलट की तबीयत को लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है और न ही पायलट के किसी प्रवक्ता या प्रतिनिधि की ओर से कुछ कहा गया है।
पढ़ें ग्वालियर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, हाथों में तख्तियां लेकर क्यों पहुंचे लोग...देखिए Video
कंधे में चोट की समस्या से परेशान पायलट
बताया जा रहा है कि सचिन पायलट की कंधे में चोट लगी है लेकिन यह ज्यादा गंभीर नहीं है। पायलट इसे दिखाने के लिए ही अस्पताल आए थे। डॉक्टरों चेकअप के बाद उनसे रेस्ट करने और कंधे पर जोर न देने के लिए कहा है। अस्पताल की ओर से औपचारिक बयान जारी होने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा।
दीपेंद्र सिंह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे पायलट
2 दिन पहले ही सचिन पायलट ने अपने गुट के विधायक दीपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाने साधे थे। साथ ही सचिन पायलट ने कहा था कि राजनीति में कभी भी ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिनका नेताओं को बाद में पछतावा हो। सचिन पायलट ने कहा था कि आजकल की राजनीति आरोप प्रत्यारोप और गाली गलौज वाली हो चुकी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।