विधानसभा पहुंचे राजेन्द्र गुढा रोने लगे, बोले-50 मंत्री-विधायक मेरे ऊपर चढ़े, किसी ने लात मारी-किसी ने जूता

राजस्थान सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेन्द्र गुढा लगातार चर्चा में बने हैं। अन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को गुढ़ा लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे। कहा इस डायरी में कई बड़े लोगों के राज हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 24, 2023 7:50 AM IST / Updated: Jul 24 2023, 04:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार से दो दिन पहले बर्खास्त किए गए बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा आज विधानसभा पहुंच गए। उनको एंट्री तो दे दी गई, लेकिन जब वे लाल डायरी लेकर विधानसभा में हंगामा करने लगे तो स्पीकर के कहने पर उनको धक्के मारकर विधानसभा के बाहर कर दिया गया। उन्होनें फिर से विधानसभा में घुसने की कोशिश की तो गुढा को विधानसभा के बाहर ही रोक लिया गया। वे रोने और गिडगिड़ाने लगे। गुढा का आरोप है कि उनको चालीस पचास आदमियों ने पीटा, लातें मारी, जूतों से मारा। वे काफी देर तक विधानसभा के बाहर अंदर जाने के लिए संघर्ष करते नजर आए लेकिन उनको जाने नहीं दिया गया।

बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा ने लाल डायरी से खोले राज

गुढा ने आज सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी के राज खोलने का दावा किया था और कहा था कि इससे गहलोत सरकार मुश्किल में आ जाएगी। वे सवेरे दस बजे विधानसभा पहुंचे और उसके बाद जब विधानसभा की कार्रवाई शुरु हुई तो कुछ देर के बाद ही वे वैल में आ गए। उन्होनें मंत्री शांति धारीवाल से बदतमीजी की, स्पीकर ने उनको रोका तो लाल डायरी लेकर स्पीकर के पास तक पहुंच गए और हंगामा कर दिया। गुढा यहीं नहीं थमें।

गुढ़ा बोले-किसी ने मुझे लात मारी तो किसी ने जूता फेंका

स्पीकर सीपी जोशी ने बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा को बैठने को कहा तो उन्होनें और ज्यादा चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया तो उनको बाहर निकाल दिया गया। इस बात पर बीजेपी ने भी हंगामा कर दिया और विधानसभा की कार्रवाई को भंग कर दिया गया। अब लाल डायरी के राज के पीछे सब लग गए हैं। गुढ़ा ने रोते हुए कहा-मेरे ऊपर 40 से 50 लोग ऊपर चढ़ गए। किसी ने मुझे इस दौरन लात मारी तो किसी ने जूता तक चला दिया।

इस वजह से राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से किया बर्खास्त

 बता दें कि लगातार अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बयान देने के बाद आज कांग्रेस ने राजेंद्र गुढ़ा को अपनी पार्टी से भी निकाल दिया है। दो दिन पहले गुढ़ा को राजस्थान सरकार ने मंत्री पद से बर्खास्त किया था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कह दिया है कि अब गुढ़ा को पार्टी कभी टिकट नहीं देगी। बता दें कि गुढ़ा ने  मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए तीन दिन पहले मीडिया के सामने कहा था कि राजस्थान में भी महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। अगर हमारी सरकार ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो अंजाम बुरा होगा।

वीडियो में देखिए कैसे फूट-फूटकर रोने लगे पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

यह भी पढ़ें-राजस्थान की सियासत में आएगा बड़ा भूचाल, राजेंद्र गुढ़ा आज खोलेंगे जली हुई लाल डायरी के राज

 

Share this article
click me!