जिस उम्र में लोग बिस्तर से नहीं उठ पाते, उस उम्र में राजस्थान के MLA ने कर ली ग्रेजुएशन,अब करेंगे P.hd

पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती हैं, दिल में सच्ची लगन हो तो कभी भी कोई भी शिक्षा ली जा सकती है। ऐसा ही कुछ सही साबित किया है राजस्थान के MLA फूलसिंह मीणा ने। 65 की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी की हैं अब पीएचडी करने वाले हैं।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 24, 2023 7:38 AM IST / Updated: Jul 24 2023, 01:39 PM IST

उदयपुर (udaipur News). राजस्थान के विधायक केवल राजनीति ही नही बल्कि खेती, व्यापार और पढ़ाई-लिखाई हर क्षेत्र में आगे हैं। यहां तक कि लोगों को जरूरत होने पर मुफ्त पढ़ाई जैसी सुविधा भी उपलब्ध करवा देते हैं। लेकिन इसी बीच राजस्थान में एक अनोखा मामला सामने आया है। 65 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पूरी की है। इतना ही नहीं यह विधायक अब जल्दी ही पीएचडी करने वाला है।

उदयपुर ग्रामीण इलाके के MLA ने 65 की उम्र में डिग्री की पूरी

 हम बात कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर क्षेत्र के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक फूलसिंह मीणा की। जिन्होंने 65 साल की उम्र में अपनी ग्रेजुएशन की है। फूल सिंह बताते हैं कि उन्हें यह ग्रेजुएशन कोटा की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से की है। जिनमें उनके सब्जेक्ट पॉलीटिकल साइंस, लोक प्रशासन और समाजशास्त्र रहे।

बेटियों ने मोटिवेट किया तो 40 साल बाद फिर से शुरू किया पढ़ना 

फूल सिंह बताते हैं कि वह लगातार 2013 से उदयपुर ग्रामीण सीट के विधायक हैं। शिक्षित होने के बाद वह जनता की और भी अच्छा से सेवा कर पाएंगे। मीणा बताते हैं कि उन्होंने करीब 40 साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी। लेकिन साल 2017 से उनकी बेटियों ने एक बार फिर उन्हें पढ़ाई करने के लिए मोटिवेट किया।

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अब कर रहे हैं पीएचडी की तैयारी 

बेटियों से मिले मोटिवेशन के चलते सबसे पहले तो 2017 में उन्होंने 12वीं कक्षा पास की और फिर उसके बाद ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया हालांकि उन्हें ग्रेजुएट होने में काफी समय लगा। सबसे ज्यादा परेशानी कंप्यूटर और अंग्रेजी की पढ़ाई में हुई।लेकिन जैसे तैसे 6 साल में ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गई। अब फूलसिंह मीणा एमए और पीएचडी करना चाहते हैं। और इसकी तैयारी भी शुरू कर दी हैं।

आपको बता दें कि फूलसिंह राजस्थान के वह विधायक है जो अपने विधानसभा क्षेत्र की पंचायत में बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा करवाते है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत में आएगा बड़ा भूचाल, राजेंद्र गुढ़ा आज खोलेंगे जली हुई लाल डायरी के राज

Share this article
click me!