राजस्थान में दिनदहाड़े शराब ठेकेदार की हत्या, दिल दहला देने वाला था मौत का मंजर

राजस्थान में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़  रही हैं। जहां दिनदहाड़े हत्याएं कर दी जा रहीं। अब नए जिले संचौर में लाइव मर्डर हुआ है। जहां फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए कातिलों ने दनादन फायरिंग कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया।

जयपुर. राजस्थान में लगातार चल रहे बयानबाजी के बीच आखिरकार सरकार ने 19 नए जिलों की स्थापना कर दी है। लेकिन इन नए जिलों की स्थापना होने के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि यहां अब अपराधी दिनदहाड़े सरेआम बीच सड़क किसी पर फायरिंग करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नए जिले सांचौर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने पहले तो शराब ठेकेदार का रास्ता रोका और फिर उस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी।

फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए कातिल दनादन करने लगे फायरिंग

Latest Videos

सांचौर पुलिस ने बताया कि नागोलडी के रहने वाले लक्ष्मण देवासी अपने भांजे रमेश के माखुपुरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी आई जिसमें पहले तो लक्ष्मण की गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई। हाथों में बंदूक लेकर इसमें से हमलावर उतरे जिन्होंने उतरते ही दनादन फायरिंग शुरू कर दी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मर्डर की ये घटना

यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकलने के बाद तीन बदमाश लगातार एक के बाद एक फायरिंग करते चले जाते हैं। इस फायरिंग में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

आरोपी भारतमाला एक्सप्रेसवे के रास्ते हुए फरार

हालांकि घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी हमला करने के बाद भारतमाला एक्सप्रेसवे के रास्ते फरार हो गए।

यह भी पढ़ें-रेस्टोरेंट के खाने में नमक ज्यादा हुआ तो कर दिया कुक का मर्डर, दहला देगी जैसलमेर की ये वारदात

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस