
जयपुर. राजस्थान में लगातार चल रहे बयानबाजी के बीच आखिरकार सरकार ने 19 नए जिलों की स्थापना कर दी है। लेकिन इन नए जिलों की स्थापना होने के साथ ही राजस्थान में एक बार फिर अपराध बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि यहां अब अपराधी दिनदहाड़े सरेआम बीच सड़क किसी पर फायरिंग करने से भी नहीं कतरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के नए जिले सांचौर से सामने आया है। जहां बदमाशों ने पहले तो शराब ठेकेदार का रास्ता रोका और फिर उस पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी।
फॉर्च्यूनर गाड़ी से आए कातिल दनादन करने लगे फायरिंग
सांचौर पुलिस ने बताया कि नागोलडी के रहने वाले लक्ष्मण देवासी अपने भांजे रमेश के माखुपुरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी आई जिसमें पहले तो लक्ष्मण की गाड़ी को ओवरटेक किया और फिर फॉर्च्यूनर गाड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई। हाथों में बंदूक लेकर इसमें से हमलावर उतरे जिन्होंने उतरते ही दनादन फायरिंग शुरू कर दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मर्डर की ये घटना
यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकलने के बाद तीन बदमाश लगातार एक के बाद एक फायरिंग करते चले जाते हैं। इस फायरिंग में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।
आरोपी भारतमाला एक्सप्रेसवे के रास्ते हुए फरार
हालांकि घटना के बाद इलाके में नाकाबंदी करवाई गई। इसके साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी हमला करने के बाद भारतमाला एक्सप्रेसवे के रास्ते फरार हो गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।