ना कोचिंग-ना ऑनलाइन क्लास, पहले ही प्रयास में UPSC पास कर कमांडर बना किसान का ये बेटा

Published : Aug 08, 2023, 04:57 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 05:11 PM IST
Dholpur News

सार

कहते हैं कुछ कर-गुजरने का जज्बा और जुनून हो तो सफलता आपके कदम चूमती है। कुछ ऐसा ही किया राजस्थान में धौलपुर के रहने वाले किसान के बेटे सुनील कुमार मीणा ने…जो बिना कोचिंग ऑनलाइन क्लास को  यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडर पद के लिए क्वालीफाई किया है। 

धौलपुर. राजस्थान के गांवों से एक और सक्सेस स्टोरी निकल कर सामने आई है । किसान के बेटे ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे गांव ही नहीं पूरे राजस्थान का नाम रोशन कर दिया ।‌गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । किसान भौर्य मीणा और उनकी पत्नी रामप्यारी बेटे की मेहनत का किस्सा सुनाते सुनाते नहीं थक रहे हैं। 6 बच्चों में से तीन बच्चे सरकारी अफसर बन चुके हैं , तीन अन्य कतार में है। माता पिता को इससे ज्यादा क्या चाहिए .…..।

जानिए धौलपुर के इस लड़के की सफलता के मंत्र

दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित सर मथुरा उपखंड के रहरई गांव में रहने वाले सुनील कुमार मीणा ने यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडर पद के लिए क्वालीफाई किया है। सुनील ने इस परीक्षा में 187 भी रैंक हासिल की है । सुनील ने बताया कि self-study सबसे महत्वपूर्ण रही, मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी । लक्ष्य तय किया, हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई की और उसका परिणाम परिवार और भगवान के आशीर्वाद से बहुत अच्छा मिला ।

परिवार में 6 भाई बहन, 3 अफसर... तीन बनने की तैयारी में

सुनील ने कहा कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया और इसी को आधार बनाकर आगे बढ़ते चले गए। सुनील के परिवार में 6 भाई बहन हैं। जिनमें चार भाई और दो बहने हैं । फिलहाल तीन भाई अफसर हो गए हैं । सबसे छोटे सुनील सबसे बड़े अफसर बने हैं । सुनील का एक भाई रामवीर मीना , ट्रैफिक पुलिस में इंस्पेक्टर है और एक भाई राजवीर मीना लोको पायलट है।‌ चार में से तीन भाई अफसर हो चुके हैं । बाकी एक भाई और दो बहने सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पिछले दिनों जो परीक्षाएं उन्होंने दी है , उनमें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी ।

माता-पिता दोनों ही बेहद कम पढ़े लिखे, बेटे ने किया कमाल

सुनील के पिता भौर्य मीणा किसान है और बेहद कम पढ़े लिखे हैं। उन्हें यह तक पता नहीं की बेटे ने किस तरह की परीक्षा पास की है , लेकिन बेटा अफसर बन गया है और इसे पूरा परिवार खुश है । सुनील ने नवोदय स्कूल से 12वीं पास की और उसके बाद से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी । यूपीएससी की तैयारी के साथ ही सुनील ने कॉलेज एजुकेशन भी जारी रखी। वह दिल्ली से कॉलेज ग्रैजुएट है । फिलहाल जयपुर में रहकर सुनील यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं । साल 2022 में उन्होंने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए परीक्षा दी थी और पहले ही प्रयास में हुए पास हो गए।

यह भी पढ़ें-कौन है भरतपुर की ये महिला कॉन्स्टेबल जिसने कनाडा में मचाया धमाल, हासिल की ये उपलब्धि

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी