सांगानेर में नाबालिग से दरिंदगी, पैसों के लिए होटल वाले भी कर रहे आंखें बंद

जयपुर के सांगानेर इलाके में 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दो बच्चों के पिता ने बच्ची को बहला-फुसलाकर होटल ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले के सांगानेर क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग के साथ दो बच्चों के पिता ने बलात्कार किया है। आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर एक होटल में लेकर गया और उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म के बाद पीड़िता की हालत खराब होने लगी तो आरोपी उसे अस्पताल लेकर गया। जहां अस्पताल स्टाफ को बताया कि पीड़िता का एक्सीडेंट हो गया है, इसके बाद वह फरार हो गया।

होटल वालों को पैसों का लालच

ये घटना एक होटल में हुई है, जब आरोपी नाबालिग को लेकर होटल में गया होगा तो उसके साथ नाबालिग को भी अंदर जाते देखा होगा, नियम के अनुसार होटल स्टॉफ को नाबालिग को रूम में ले जाने पर सवाल उठाने थे, अगर वह ऐसा करता तो ये घटना नहीं होती। लेकिन पैसों के लालच में वे भी अपनी आंखें बंद कर लेते हैं।

जोधपुर में एक माह में 5 केस 

राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले एक माह में महिला उत्पीड़न के 5 मामले सामने आए। जहां कई नाबालिग के साथ रेप जैसी वारदात भी हुई है। यह मामला अभी थमा नहीं कि राजधानी जयपुर से भी एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता को जब थोड़ा बहुत होश आया तो उसने देखा कि वह अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद मेडिकल स्टाफ को अपने घर वालों का नंबर बताया और फिर घरवाले पीड़िता के पास पहुंचे तो वह रोने लगी और फिर मासूम ने यह बात अपने घरवालों को बताई तो परिजन पुलिस के पास गए और मासूम के साथ दरिंदगी का मामला दर्ज करवाया।फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी संजय खान (25) को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

होटल के खिलाफ भी हो कार्रवाई

इस मामले में पुलिस अब घटनास्थल होटल पर भी एक्शन लेगी। क्योंकि आरोपी संजय पीड़िता को अपने साथ होटल में लेकर गया। चूंकि होटल में नाबालिग को रूम नहीं दिया जा सकता है, ऐसे में यदि होटल में नाबालिग की एंट्री हो रही है तो उसका आधार कार्ड क्यों नहीं लिया गया। माना जा रहा है कि इस होटल पर एक्शन होने के बाद पुलिस राजधानी में सभी होटल के लिए सर्च अभियान चला सकती है।

यह भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद बेवफाई कर गई बीवी, कोर्ट ने दिया एकतरफा तलाक

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD