सवाई माधोपुर (sawai madhopur news). राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से खबर है। जिले की कुंडेरा थाना पुलिस ने रात बड़ी कार्रवाई कर अवैध हथियारों समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के सरगना ने अपने आपको सोशल मीडिया पर गैंगस्टर और परिचय कार्ड पर समाजसेवी बता रखा है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के विरुद्ध एएसपी हिमांशु शर्मा के सुपर विजन में कार्यवाही की जा रही है। रात थाना कुण्डेरा क्षेत्र में श्यामपूरा मोड पर 5-6 व्यक्तियों द्वारा किसी बड़ी वारदात के लिये प्लानिंग किए जाने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने की स्पेशल प्लानिंग, सरगना सहित धराए 6 गैंगस्टर
सूचना पर थाना पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना बनाकर छह बदमाशों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आजाद मीणा, इंद्रजीत मीणा , देवराज, सरदार गुर्जर और धनकेश मीणा को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना आजाद मीणा है। पूछताछ में इसने बताया कि यह सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करता है और इसने पिछले 1 साल में करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों को 36 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल बेचे हैं।
सोशल मीडिया में हथियारों के साथ डाले वीडियो
सोशल मीडिया फेसबुक पर आजाद मीणा ने अपनी प्रोफाइल आजाद भूरी पहाड़ी के नाम से बनाया हुआ है। इस अकाउंट पर अवैध हथियारों के साथ इसने फोटो-वीडियो अपलोड कर रखे हैं। थाना पुलिस ने उसके पास से परिचय कार्ड भी बरामद किया है। परिचय कार्ड में इसमें समाजसेवी के नाम से अपना कार्ड छपवा रखा है। एसपी अग्रवाला ने बताया कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर अपराधियों को महिमामंडित करने वाले और अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों पर नजर रख रही है। ऐसी कार्रवाई लगातार की जाएगी।
बता दे कि इससे पहले भी राजस्थान पुलिस ने ऐसे 15 बदमाशों को ठिकाने लगाया जो सोशल मीडिया पर अपना रौब झाड़ते थे और पुलिस को चुनौती देते थे।
इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस का एक्शन मोडः यूपी मॉडल की तरह पिछले 24 घंटों में 4 बदमाशों को सिखाया सबक
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।