राजस्थान में 7 लोगों को जिंदा खा गया आदमखोर, दृश्य देख दहल गया दिल

राजस्थान के उदयपुर और सवाई माधोपुर में जंगली जानवरों के हमलों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। उदयपुर में पैंथर के हमले में एक पुजारी की मौत हो गई, जबकि सवाई माधोपुर में एक संत भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 30, 2024 5:33 AM IST / Updated: Sep 30 2024, 11:36 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर और सवाई माधोपुर में हालिया जंगली जानवरों के हमलों ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। उदयपुर के गोगुंदा में पैंथर ने एक मंदिर के पुजारी विष्णु को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि पुजारी का शव मंदिर से 600 मीटर की दूरी पर मिला, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इस हमले के बाद से केवल 10 दिनों में यह सातवीं घटना है, जिसमें जंगली जानवरों ने आम लोगों को निशाना बनाया है। अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है,  उनमें बच्ची भी शामिल है।

संत अपने आश्रम आराम कर रहे थे, तभी आ गया आदमखोर

Latest Videos

वहीं, सवाई माधोपुर में भालू के हमले से संत हितेश्वनान्द (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात के समय हुई जब संत अपने आश्रम की छतरी में सो रहे थे। अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। संत की चीखें सुनकर पड़ोसी कमल शर्मा और दिनेश स्वामी ने समय रहते उन्हें बचाया। संत के शरीर पर गहरी चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।

वन विभाग ने कहा-अभी अलर्ट रहने का वक्त

इन हमलों के बाद, वन विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। DFO अजय चित्तौड़ा और गोगुंदा के SDM डॉ. नरेश सोनी ने घटनास्थल का दौरा किया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

उदयपुर में ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ

उदयपुर में जो हो रहा है वह आज से पहले कभी नहीं हुआ है । एक साथ कुछ दिन में इतनी मौत कभी नहीं हुई है । हालत यह हो गए हैं कि शाम होते ही ग्रामीण खुद को घरों में बंद कर रहे हैं । मवेशी तक भी घरों के अंदर बांधे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जयपुर में मौत वाली हैवानियत: ऐसी दरिंदगी की महिला ने चीख-चीखकर त्याग दिए प्राण

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल