जब टूरिस्टों की कार राजस्थान के रणथंभौर सेंचुरी के बीच से गुजरी तो उस वक्त भयानक दृश्य सामने आया। क्योंकि यहां लोगों की गाड़ी के पीछे टाइगर ने दौड़ रहा था। यानि टाइगर ने लोगों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
सवाई माधोपुर, खबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से है। जहां रणथंभौर सेंचुरी के बीच में से होकर निकलने वाली रोड पर एक टाइगर ने कार पर हमला करने की कोशिश की। कार चालक ने कर तेज दौडाई तो टाइगर ने कार का पीछा किया। करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद टाइगर जंगल में चला गया। तब जाकर कर चालक और उसमें बैठी सवारियों ने राहत की सांस ली। इस पूरे घटनाक्रम का एक फुटेज भी बनाया गया है। जो अब सामने आया है । घटना 3 से 4 दिन के पहले की बताई जा रही है।
रणथंबोर रिजर्व के बीच से जब निकली कार
दरअसल, रणथंबोर रिजर्व में बीच से होकर एक सड़क जाती है जो सवाई माधोपुर जिले की तरफ जाती है। अक्सर शाम से पहले यहां आवाजाही जारी रहती है। लेकिन दिन में भी दोपहिया वाहन चालक यहां से जाने में सावधानी रखते हैं। अक्सर दिन में भी टाइगर या अन्य जंगली जानवर सड़कों पर देखे जाते हैं।
रणथंबोर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी का मंदिर
यहीं से होकर रणथंबोर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी के मंदिर के सड़क जाती है । वहां दर्शन करने के लिए जब भी लोग जाते हैं तो समूह में जाते हैं। जो परिवार कार में सवार था वह गणेश जी के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहा था तो टाइगर के गुराने की आवाज आई । कार चालक ने राइट साइड मिरर से पीछे देखा तो टाइगर पीछा कर रहा था । कार की स्पीड बढ़ाई तो टाइगर ने भी दौड़ने की गति बढ़ा दी । चार से पांच मिनट तक पीछा करने के बाद टाइगर जंगल में ओझल हो गया । अब इस घटना के बाद इस सड़क से जाने में लोग डरे हुए हैं।