बाघ के इलाके में घुसे पैंथर का हो गया सफाया...देखें रणथंभौर नेशनल पार्क से रोमांचित कर देने वाला VIRAL VIDEO

राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बाघ के इलाके में घुसा पैंथर तभी एक ही झटके में बाघ ने ले ली जान। यहां आए लोगों को ये नजारा देखने को मिला।

Sanjay Chaturvedi | Published : Feb 28, 2023 11:51 AM IST / Updated: Feb 28 2023, 06:53 PM IST

सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से रोमांचित करने वाली खबर आई है। बाघ और पैंथर के बीच हुए झगड़े में बाघ ने तुरंत ही पैंथर को धूल चटा दी और उसके बाद उसे मारकर खा गया। यह पूरा घटनाक्रम रविवार का है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है ।

बाघ की टेरिटरी में घुसा पैंथर, गुस्सा हो गया टाइगर

रविवार को कुछ पर्यटक बाघ को देखने के लिए उसके टेरिटरी में घूम रहे थे। तो इस दौरान अचानक बाघ के इलाके में पैंथर आ गया। पैंथर ने बाघ के शिकार को भी कब्जा जमाने की कोशिश की, लेकिन पैंथर को देखकर बाघ गुस्से में आ गया और उसने पैंथर का पीछा कर उसे जान से मार दिया। उसके बाद अपना पुराना शिकार छोड़कर पैंथर का शिकार किया और उसे देखते-देखते चट कर गया। दरअसल रणथंबोर के नौ नंबर की जोन में यह घटनाक्रम हुआ।

बाघिन लाड़ली के बेटे टाइगर कुश का था इलाका

बागिन लाडली का बेटा कुश अपने इलाके में घूम रहा था। इसी दौरान वहां पर पैंथर आ गया। पैंथर आ तो गया लेकिन वह जा नहीं सका। पैंथर और बाघ की लड़ाई को पर्यटक अपने मोबाइल में शूट करते रहे। उल्लेखनीय है कि इसी तरह कुछ दिन पहले नूर नाम के एक बाघ के इलाके में पैंथर क्या घुस गया, बाघ ने पैंथर का तगड़ा पीछा किया था। पैंथर भागकर एक पेड़ पर चढ़ गया और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। बाघ नूर काफी देर तक पेड़ के नीचे पैथर का इंतजार करता रहा लेकिन उसके बाद वह चला गया। बाघ के जाने के बाद पैंथर नीचे उतरा और वहां से रफूचक्कर हो गया।

रणथंभौर के स्टाफ का कहना है कि इस तरह के घटनाक्रम विरले ही सामने आते हैं। नहीं तो छोटे जानवर बड़े जानवरों के एरिया में या तो जाते ही नहीं और जाते हैं तो तब जाते हैं जब इलाके का मालिक बहुत दूर हो। लेकिन पिछले 20 दिन में इस तरह की दो घटनाएं आई है। दूसरी घटना में तो पैंथर को जान देनी पड़ी है।

इसे भी पढ़े- खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान
Kedarnath Avalanche : केदारनाथ में ढह गया बर्फ का पहाड़, घबराकर भागे यात्री!
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
मोदी सरकार के खिलाफ बड़े हल्लाबोल की तैयारी में INDIA गठबंधन, पूरा प्लान आया सामने