राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क अपने पर्यटकों को रोमांचित करने के लिए जाना जाता है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार के दिन यहां आए टूरिस्ट के लिए देखने को मिला। सबकी पसंद बनी बाघिन रिद्धी ने दर्शकों के कुछ ही पल में अपना शिकार पकड़ा।
सवाईमाधोपुर (sawai madhopur). राजस्थान के सवाईमाधोपुर शहर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क हमेशा से वाइल्ड लाइफ इंजाय करने के वालों के लिए खास पसंद रहता है। यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को रोमांचित करने वाला नजारा देखने को मिल ही जाता है। ऐसा ही गजब नजारा शनिवार के दिन भी देखने को मिला जिसको लोग अपने कैमरों को कैद करने को मजबूर हो गए। शिकार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral video) हो रहा है।
सबकी पसंद बाघिन ने टूरिस्ट के सामने किया शिकार
दरअसल रोमांचित करने वाला वीडियो नेशनल पार्क के जोन 3 से सामने आया है। इस समय यहां एक बाघिन जिसका नाम रिद्धी है वो सबकी पसंद बनी हुई है, उसे देखने के लिए आए पर्यटकों को भी टाइग्रेस ने निराश नहीं किया और गजब का कारनाम दिखा दिया। जिसे लोग अपने कैमरे में कैद करने को मजबूर हो गए। दरअसल रिद्धी जंगली सुअरों के एक झुंड को देखकर हमलावर हो गई और उन पर हमला कर दिया।
बाघिन के हमले से घूम रहे सुअरों के झुंड में खलबली मच गई और सब अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे उनमें से एक सुअर ने अपनी जान बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन रिद्धी के तेज गति और नुकीले नाखून और दांतों के आगे हार मान गया। शिकार करने के बाद बाघिन ने अपने शिकार का सुकून से बैठकर लुप्त उठाया। देखिए शिकार का वीडियो...