2. 108 खंभों पर टिका सोमनाथ मंदिर... रातों रात बन गया.... कैसे, किसी को पता नहीं
डूंगरपुर जिले का सोमनाथ मंदिर, देखने में लगता है साउथ का कोई मंदिर हो। उसी तरह की शैली, उसी तरह की नक्काशी...। बताया जाता है कि मंदिर में दो शिवलिंग हैं जो अपने आप ही प्रकट हुए थे। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह मंदिर रातों रात बना था, यानि एक ही रात में इसका निर्माण कर लिया गया था। तीन मंजिल का यह विशाल मंदिर बारहवीं सदी में राजपूत राजाओं ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर बनवाया था। मंदिर का काम शाम को शुरु हुआ और सवेरे होते ही मंदिर अचानक से तैयार हो गया। मंदिर के गर्भगृह में अचानक दो शिवलिंग प्रकण हो गए। ये सब कैसे हुआ किसी को पता नहीं है।