'पहले I Love You कहो, फिर रिचार्ज करूंगा', वीडियो में देखें इसके बाद क्या हुआ

राजस्थान के एक कस्बे में स्कूली छात्राओं ने एक मोबाइल रिचार्ज दुकानदार की पिटाई कर दी। दुकानदार ने लड़कियों से रिचार्ज करने के बदले में 'आई लव यू' कहने को कहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जयपुर। 'पहले I love you कहो, फिर रिचार्ज करूंगा', इतना सुनते ही स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। लड़कियों ने दुकानदार को उसकी दुकान से बाहर निकाला और पिटाई शुरू कर दी।

 

Latest Videos

 

लड़कियों को दुकानदार पर चीखते और उसे थप्पड़ मारते देख आसपास के लोग जुट गए। दुकानदार की गुनाह जानकर लोगों ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामला राजस्थान के डीडवाना क्षेत्र के कुचामन कस्बे का है। सीकर रोड पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाने वाले शख्स ने लड़कियों से बदतमीजी की। लड़कियों ने बहादुरी दिखाई और उसे अच्छी सबक सिखाई।

 

 

लड़कियों ने कहा- इसे चौराहे पर ले जाकर पीटेंगे 

वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर बहुत सी स्कूली छात्राएं ड्रेस में मौजूद हैं। वे दुकानदार को पीटने के साथ ही चिल्ला भी रहीं हैं। एक लड़की ने कहा इसे चौराहे पर ले जाकर पीटेंगे। लड़कियों ने पिटाई शुरू की तो पहले दुकानदार बेशर्मों की तरह व्यवहार कर रहा था। मौके पर भीड़ बढ़ी तो उसे डर लगने लगा। वह चुपचाप पिटाई सहता रहा।

मामले की जानकारी मिली तो स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक लड़कियों ने दुकानदार को पीट-पीटकर अपना गुस्सा उतार लिया था। दुकानदार अपमानित हालत में हाथ में टूटा हुआ चश्मा लिए खड़ा था। पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान की भारी बारिश में फंस गए CM, हवा में घूमता रहा प्लेन-जानिए फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

लंबी उम्र के लिए जापान के लोग अपनाते हैं ये हेल्दी टिप्स, आप भी कर सकते हैं फॉलो
Atul Subhash Case: Wife Nikita Singhania के साथ Whatsapp Chat में खुले कई राज!
बैलेट से चुनाव से लेकर अडानी के मुनाफे तक... संसद में फर्स्ट स्पीच में ही छा गईं Priyanka Gandhi
रात ढलने दीजिए, बेवफा और... महुआ मोइत्रा का भाषण और छूटी सांसदों की हंसी #Shorts
PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयाग के महत्व का भी किया जिक्र । PM Modi Prayagraj Visit