राजस्थान की भारी बारिश में फंस गए CM, हवा में घूमता रहा प्लेन-जानिए फिर क्या हुआ

राजस्थान में भारी बारिश के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर जलभराव और सिग्नल की समस्या के चलते CM भजनलाल शर्मा का चार्टर प्लेन 15 मिनट तक हवा में चक्कर लगाता रहा। बारिश थमने के बाद ही प्लेन की लैंडिंग हो सकी।

जयपुर. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का चार्टर प्लेन रविवार रात को 15 मिनट तक आसमान में ही चक्कर लगाता रहा। क्योंकि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर हुए जलभराव के कारण सिग्नल नहीं मिल रहे हैं। इस कारण लैंडिंग के लिए भी परमिशन नहीं मिल रही थी। ऐसे में खुद सीएम को बारिश के कारण परेशान होना पड़ा।

एयरपोर्ट पर भी भरा पानी

Latest Videos

राजस्थान में बीती रात से ही तेज बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर और आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर में भी इस बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हुआ है। बारिश के चलते एयरपोर्ट पर भी कई जगह पानी भरा हुआ है। एयरपोर्ट पर भारी जलभराव के कारण यात्रियों को भी परेशानी हुई।

15 मिनट तक हवा में घूमता रहा प्लेन

इस बारिश के चलते एयर ट्रैफिक पर भी प्रभाव पड़ा है। कई फ्लाइट के संचालन समय में बदलाव किया गया है तो किसी फ्लाइट को शिफ्ट किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में इस बारिश के बीच मुख्यमंत्री फंसे रहे। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से चार्टर विमान के जरिए जयपुर के लिए रवाना हुए। वह जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक तक पहुंच गए लेकिन यहां पर तेज बारिश के बीच स्टाफ के द्वारा उनके विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की परमिशन नहीं दी गई। ऐसे में मुख्यमंत्री का चार्टर प्लेन करीब 15 मिनट हवा में ही चक्कर लगाता रहा।

हादसे की संभावना के चलते नहीं होती लैंडिंग

जैसे ही बारिश का दौर थमा। वैसे ही मुख्यमंत्री के चार्टर प्लेन की लैंडिंग करवाई गई। आपको बता दे की बारिश के दौरान कई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग करवाई जाती है। लेकिन हर विमान के लिए बारिश के बीच लैंडिंग कर पाना संभव नहीं होता। क्योंकि कई बार एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी आने के चलते पायलट सिग्नल नहीं देख पता है और किसी हादसे की संभावना बनी रहती है।

एयरपोर्ट पर हुआ जलभराव

वही आपको बता दे, राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार हर बारिश में करीब 1 से 2 फीट तक जलभराव हुआ। केवल रनवे ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर एंट्रेंस होने वाले दरवाजे पर भी जलभराव होना शुरू हुआ। जिसके चलते यहां पर आने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : सबसे सस्ता है राजस्थान का ये शहर, घूमने फिरने में आ जाएगा मजा

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान