
उदयपुर, भारत का सिटी ऑफ़ लेक्स, उदयपुर ने एक बार फिर दुनिया भर में अपनी खूबसूरती का परचम लहराया है। दुनिया के बेहतरीन शहरों की सूची में पहले से ही अपनी जगह बना चुके उदयपुर की झीलों को अब दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों की सूची में भी शामिल कर लिया गया है।
"द मोस्ट ब्यूटीफुल लेक्स इन द वर्ल्ड"
कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर द्वारा जारी की गई "द मोस्ट ब्यूटीफुल लेक्स इन द वर्ल्ड" की सूची में उदयपुर की पिछोला झील को 28वां स्थान मिला है। यह भारत और राजस्थान की एकमात्र झील है जिसे इस प्रतिष्ठित सूची में जगह मिली है। इस सूची में पहले स्थान पर इजरायल और जॉर्डन का डेड सी, दूसरे पर ग्रीस की मेलिसानी झील और तीसरे पर बोलीविया की लगुना कोलोराडा शामिल हैं।
पिछोला झील की खूबसूरती
पिछोला झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जानी जाती है। झील के चारों ओर कई महल और मंदिर स्थित हैं, जो इसके सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं। झील पर बोटिंग करना और सूर्यास्त का नज़ारा देखना एक अविस्मरणीय अनुभव होता है।
उदयपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि
पिछोला झील को दुनिया की सबसे खूबसूरत झीलों में शामिल होना उदयपुर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह उदयपुर के पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा और इसे दुनिया भर के पर्यटकों के लिए एक आकर्षक गंतव्य बनाएगा।
उदयपुर की उपलब्धि पर पूरे देशभर को गर्व
उदयपुर को इस उपलब्धि पर गर्व है और यह अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के लोग उम्मीद करते हैं कि यह उपलब्धि उदयपुर को एक और ऊंचाई पर ले जाएगी और इसे भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बनाएगी।
48 सबसे खूबसूरत झीलों में शामिल पिछोला झील
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।